आमिर खान का जीवन परिचय | Aamir khan biography in hindi

Contents show

आमिर खान का जीवन परिचय | Aamir khan biography in hindi

आमिर खान एक भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक है जो भारत की गई बड़ी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं| आमिर खान हमेशा अपनी नॉलेजेबल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं वह लोग और उनके फैंस उनकी फिल्मों का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं|

पूरा नाम मोहम्मद आमिर
हुसैन खान
उपनाम मिस्टर परफेक्शनिस्ट
& द चोको बॉय
जन्म 14 मार्च 1965
जन्म स्थान मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
आयु/उम्र 57 वर्ष
जन्मदिन 14 मार्च
पेशा अभिनेता, निर्देशक
और निर्माता
हाइट
(लगभग)
1.68 मीटर या
168 सेंटीमीटर
बालों का रंग काला
आंखों का रंग भूरा
राशि चक्र मीन
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म इस्लाम
नेट वर्थ ज्ञात नहीं
पिता ताहिर हुसैन
माता ज़ीनत हुसैन
भाई फैसल खान
बहन फरहत खान और
निखत खान
पत्नी रीना दत्ता {M. 1986;
Div. 2002}
किरण राव
{M. 2005; Div.
2021}
बेटा जुनैद खान और
आजाद राव खान
बहन इरा खान
शादी की
तारीख
पहली पत्नी – 18
अप्रैल 1986
दूसरी पत्नी – 28
दिसंबर 2005
वैवाहिक
स्थिति
तलाकशुदा
डेब्यू फिल्म: यादों की
बारात {1973, बतौर
चाइल्ड आर्टिस्ट}
फिल्म: होली {1984}
TV: सत्यमेव जयते
{2014}
राष्ट्रीय
सम्मान
पद्म श्री {2003}
पद्म भूषण {2010}
चीन सरकार द्वारा
भारत का राष्ट्रीय
खजाना {2017}

आमिर खान का जन्म (birth of aamir khan) भारतीय अभिनेता आमिर खान का जन्म मुंबई महाराष्ट्र में 14 मार्च 1965 को हुआ था आमिर खान वर्तमान में 57 साल की उम्र के हैं आमिर खान का धर्म इस्लाम है|

आमिर खान का परिवार (Aamir Khan’s family)

आमिर खान का परिवार मुंबई से ही है| आमिर खान के पिताजी का नाम ताहिर हुसैन है जो एक फिल्म निर्माता है आमिर खान की माता जी का नाम जीनत हुसैन है. आमिर खान कुल चार बहन भाई हैं जिनमें उनका एक भाई है जिनका नाम फैजल खान है फैजल खान भी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं वहीं उनकी दो बहने भी हैं जिनका नाम फरहत खान और निखत खान है|

आमिर खान की शिक्षा (Aamir Khan’s Education)

आमिर खान बॉलीवुड एक्टर में शामिल है जो बहुत कम पढ़े लिखे हुए आमिर खान मात्र 12वीं क्लास तक पढ़े हुए उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के जे.बी.पेटिट स्कूल से प्राप्त की है .

इसके बाद अपने आठवीं से दसवीं तक की शिक्षा सेंट ऐनी हाईस्कूल से प्राप्त की है इसके बाद उन्होंने बाम्बे स्काटिश स्कूल, माहिम से प्राप्त की है उन्होंने नारसी मूंजी कॉलेज से 12वीं पास की है|

आमिर खान की लव लाइफ (Aamir Khan Affairs And Wives)

आमिर खान की वैवाहिक जिंदगी सफल नहीं हो सकी है| आमिर खान ने अपनी जिंदगी में दो शादियां की और दोनों ही पत्नियों से उन्होंने तलाक ले लिया है| वर्तमान में अमिर खान अकेले हैं

रीना दत्ता से किया पहला विवाह (Aamir Khan  First Marriage)

आमिर खान की अगर पहली शादी की बात करें तो उन्होंने अपनी पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से की थी| लेकिन कुछ कारणों की वजह से यह शादी मात्र 19 साल तक चली और 2002 में दोनों के बीच में तलाक हो गया आमिर खान को अपनी पहली पत्नी से दो बच्चे थे जिनमें एक लड़का और एक लड़की थी|जिनमें से लड़के का नाम जुनैद खान है और लड़की का नाम इरा खान है.|

साल 2005 में की दूसरी शादी  (Aamir Khan  Second Marriage)

आमिर खान ने दूसरी शादी 2005 में की थी उन्होंने यह शादी किरण राव से की थी किरण राव एक फिल्म निर्माता है दोनों की मुलाकात फिल्म लगान के समय हुई थी उसके बाद दोनों ने शादी कर ली आमिर खान और किरण राव के एक बच्चा है जिनका नाम आजाद राव खान है|

आमिर खान का फिल्मी करियर (Aamir Khan’s film career)

आमिर खान का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा है वह भारत के सबसे मशहूर एक्टरों में से एक हैं उनकी फिल्में बहुत लंबे समय में आती है लेकिन वे हमेशा से अपनी पॉपुलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और उनकी फिल्में दशक लगभग 1 से 2 बार देखने के बाद भी बोर नहीं होते हैं और उनको हर बार देखने का शौक रहता है|

बाल कलाकार के रूप में की दो फिल्में

आमिर खान कितने टैलेंटेड थे कि वे बचपन से ही फिल्मों में आ गए थे वह बाल कलाकार के रूप में 1976 में रिलीज हुई फिल्म यादों की बरात में काम कर चुके हैं .तब आमिर खान की उम्र मात्र 8 साल की थी इसके अलावा आमिर खान 1974 में मदहोश नाम की फिल्म में भी काम कर चुके हैं|

साल 1984 में मिली लीड रोल के तौर पर फिल्म (Aamir Khan First Movie As A Lead Role)

आमिर खान सहायक फिल्म निर्देशक के रूप में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं साथ ही वे कई डॉक्यूमेंट्री फिल्मों में भी अपना रोल दे चुके हैं आमिर खान ने बतौर लीड रोल में अपनी पहली फिल्म होली की थी| जो कि बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई|

साल 1988 में “कयामत से कयामत तक” से सुपरस्टार बने आमिर खान

आमिर खान की पहली फिल्म होली फ्लॉप होने के बाद उन्होंने अपनी पहली हिट फिल्म 1988 में दी थी जिस फिल्म का नाम कयामत से कयामत तक था यह मूवी 1988 में आई थी इस फिल्म में आमिर खान के साथ जूही चावला थी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और लोगों को आमिर खान का अभिनय काफी पसंद आया, और यह फिल्म कई अवार्ड जीती.

आमिर खान की फिल्म लगान (Aamir Khan’s film Lagaan)

आमिर खान ने 2001 में एक बेहतरीन फिल्म की थी जिसका नाम था लगान लगान फिल्म से आमिर खान के कैरियर बहुत प्रभावित हुआ वे इस फिल्म से काफी ऊपर आए इस फिल्म में लोगों ने उनकी एक्टिंग और उनके नेचर को जाएं| एक रूप से हम कह सकते हैं .कि आमिर खान के लिए लगान फिल्म उनके करियर की अब तक की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक है| आमिर खान की फिल्म लगान ने नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर कई बड़े अवार्ड अपने नाम की|

आमिर खान की फिल्म 3 ईडियट्स (aamir khan movie 3 idiots)

आमिर खान की फिल्म 3 इडियट भी एक शानदार फिल्म रही यह फिल्म 2009 में आई थी और इस फिल्म में कई रिकॉर्ड तोड़े और यह भारत ही नहीं बल्कि विदेशी बाजारों में भी काफी चली यह फिल्म लगभग 6 फिल्म फेयर अवार्ड सहित लगभग 10 स्टार्ट स्क्रीन पुरस्कार 8 आईफा अवार्ड तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी है इसके अलावा भी कई इंटरनेशनल अवार्ड भी चुकी है|

आमिर खान की फिल्म पीके (aamir khan movie pk)

आमिर खान की 2014 में पीके फिल्म आई थी यह फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई थी कि यह फिल्म वर्ल्ड वाइड स्तर पर लगभग 854 करोड रुपए का कारोबार करने में सफल हुई थी इस फिल्म को भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में काफी पसंद किया गया|

दंगल फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड (Dangal movie broke all records)

आमिर खान की 2016 में आई बायोपिक फिल्म दंगल भी काफी धमाकेदार रही इस फिल्म में वे बबीता फोकट और गीता फोगट के जीवन पर आधारित फिल्म का निर्माण कर रहे थे .इस फिल्म में भी इनके पिताजी के किरदार में थे| यह फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई कि यह फिल्म लगभग 2122.3 करोड़ रुपए का कारोबार करने में सफल हुई यह फिल्म लगभग ₹800000000 के बजट में बनी थी|

aamir khan all movie List

Movie Release Date Collection In cr. Verdict
42 Thugs Of Hindostan 08-Nov-18 151.30 Flop
41 Secret Superstar 19-Oct-17 63.40 Hit
40 Dangal 23-Dec-16 387.40 All Time Blockbuster
39 PK 19-Dec-14 340.45 All Time Blockbuster
38 Dhoom 3 20-Dec-13 284.30 All Time Blockbuster
37 Talaash 30-Nov-12 91.23 Above Average
36 Dhobi Ghat 21-Jan-11 13.67 Average
35 3 Idiots 24-Dec-09 202.50 All Time Blockbuster
34 Ghajini 25-Dec-08 114.10 All Time Blockbuster
33 Taare Zameen Par 21-Dec-07 62.84 Super Hit
32 Fanaa 26-May-06 51.87 Super Hit
31 Rang De Basanti 26-Jan-06 53.08 Hit
30 Mangal Pandey – The Rising 12-Aug-05 28 Below Average
29 Dil Chahta Hai 10-Aug-01 20.30 Above Average
28 Lagaan 15-Jun-01 34.30 Hit
27 Mela 7-Jan-00 15 Flop

Since 1988 to 1999 Aamir Khan All Movies Hit Flop Box Office Profit Report

26 1947 Earth 10-Sep-99 3.5 Flop
25 Mann 9-Jul-99 14.6 Below average
24 Sarfarosh 30-Apr-99 16.2 Hit
23 Ghulam 19-Jun-98 13.25 Above average
22 Ishq 28-Nov-97 20.7 Hit
21 Raja Hindustani 15-Nov-96 43.15 All time blockbuster
20 Akele Hum Akele Tum 30-Nov-95 7.06 Below Average
19 Rangeela 8-Sep-95 20.22 Blockbuster
18 Aatank Hi Aatank 4-Aug-95 2.2 Disaster
17 Baazi 5-Apr-95 5.2 Below average
16 Andaz Apna Apna 11-Apr-94 6.1 Flop
15 Hum Hain Rahi Pyar Ke 23-Jul-93 5.30cr. Super Hit
14 Jo Jeeta Wohi Sikandar 22-May-92 4 Above Average
13 Daulat Ki Jung 3-Jan-92 2.3 Flop
12 Isi Ka Naam Zindagi 1992 1.8 Flop
11 Parampara 14-May-92 1.5 Flop
10 Dil Hai Ki Manta Nahin 12-Jul-91 3.5 Average
9 Afsana Pyar Ka 26-Apr-91 2.1 Average
8 Awal Number 1990 0.8 Disaster
7 Jawani Zindabad 17-Aug-90 1.3 Flop
6 Deewana Mujh Sa Nahin 20-Jul-90 1.2 Flop
5 Dil 22-Jun-90 10 Super Hit
4 Tum Mere Ho 25-May-90 3.8 Average
3 Love Love Love 4-Aug-89 2.8 Below Average
2 Raakh 1989 0.5 Disaster
1 Qayamat Se Qayamat Tak 1-Mar-88 4.9 Super Hit

आमिर खान को मिले अवार्ड (Aamir Khan received the award)

आमिर खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कई बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है तो सीधी सी बात है उन्हें कई अवार्ड मिल चुके.

किस फिल्म के लिए मिला फिल्मफेयर अवार्ड किस श्रेणी में मिला फिल्मफेयर अवार्ड किस साल मिला फिल्मफेयर अवार्ड
कयामत से कयामत तक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष डेब्यू पुरस्कार 1989
राजा हिंदुस्तान सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार 1997
लगान सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार 2002
लगान सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार 2002
रंग दे बसंती सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फिल्मफेयर आलोचकों का पुरस्कार 2007
तारे ज़मीन पर फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ मूवी अवार्ड 2008
तारे ज़मीन पर फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ निदेशक पुरस्कार 2008
दंगल फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ मूवी अवार्ड 2016
दंगल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार 2016

 आमिर खान के नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड (Aamir Khan’s National and International Awards)

  • 2003 – पद्म श्री
  • 2010 – पद्म भूषण
  • 2009 – “राज कपूर स्मृति विशेष गौरव पुरस्कार”,
  • 2013 – मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि।
  • 2017 – “भारत का राष्ट्रीय खजाना”, अप्रैल 2017 में चीन सरकार से प्राप्त एक पुरस्कार।
  • सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म के लिए एएसीटीए पुरस्कार (2017)
  • मूवी ऑफ द ईयर (2017) के लिए डौबन फिल्म अवार्ड
  • शीर्ष विदेशी अभिनेता के लिए डौबन फिल्म पुरस्कार (2017)
  • मूवी ऑफ द मंथ (मई) (2017) के लिए डौबन फिल्म अवार्ड

आमिर खान के साथ जुड़ी मुख्य बातें (Interesting Facts About Aamir Khan) –

  •  फिल्म लगान में ट्रेन से कूदने वाला स्टैंड आमिर खान ने खुद किया था यह स्टैंड उन्होंने अपनी जान पर खेलकर किया था क्योंकि जब वे ट्रेन के आगे कूद उनके और ट्रेन के बीच में मात्र 2 सेकंड का फासला रह गया था|
  •  फिल्म पीके के दौरान उन्होंने 1000 पान खाए थे क्योंकि पीके मूवी में जिस किरदार को आमिर खान कर रहे थे उस मूवी में उन्हें पान खाना बहुत पसंद था| जिसके कारण किरदार में आने के लिए उन्होंने यह कार्य किया|
  •  आमिर खान ने राजा हिंदुस्तानी मूवी में एक सीन को सही से करने के लिए 1 लीटर दूध का पी ली थी ताकि वह सही रूप से शराबी लग सके|

आमिर सिंह की आने वाली फिल्में – Aamir Khan Upcoming Movies

  • लाल सिंह चड्ढ़ा
  • मोगुल
  • महाभारत
  • सरफरोश 2

Aamir Khan Net Worth 2022

Net Worth In Indian Rupees 1562 Crore INR
Monthly Income And Salary 10 Crore +
Yearly Income $16 Million+   (120 Crore)
read more..

FAQ

Q : आमिर खान की पत्नी कौन है ?

Ans : किरण राव

Q : आमिर खान की पहली पत्नी का नाम क्या था ?

Ans : रीना दत्ता

Q : आमिर खान के कितने बच्चे है ?

Ans : 3

PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment