एंड्रयू साइमंड्स का जीवन परिचय,निधन । Andrew Symonds Biography in Hindi

Contents show

एंड्रयू साइमंड्स का जीवन परिचय,निधन । Andrew Symonds Biography in Hindi

एंड्रयू साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया ऑल राउंडर प्लेयर है जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं| एंड्रयू साइमंड्स का निधन 14 मई को एक कार दुर्घटना में हो गया,एंड्रयू साइमंड्स का जीवन विवादों से भरा रहा| एंड्रयू साइमंड्स एक बेहतरीन प्लेयर आज हम आपको एंड्रयू साइमंड्स के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|

Andrew Symonds Biography in Hindi

Name Andrew Symonds
Nick Name Roy, Simo
 Date of Birth June 9, 1975
Age 46 years (at time of death)
Birth  place Birmingham, England
Date of Death 14 May 2022
Place of Death Hervey Range, Queensland, Australia
Death Cause car accident
Nationality australian
Educational  Qualification Graduate
School Name Caroline Chisholm School – Senior Campus,
All Saints Anglican School
College  Name Ballarat Clarendon College
Religion Christianity
Zodiac sign Virgo
Height 6 feet 2 inches
Eye  Color _ dark brown
Hair  Color _ brown
Profession former australian cricketer
Batting Style right handed
Bowling Style right hand middle
Cricket Debut Test -8 March 2004 vs Sri Lanka
ODI -10 November 1998 vs Pakistan
T-20 -17 February 2005 vs New Zealand
Jersey Number 39/63
Domestic/State Team Australia, Deccan Chargers,
Mumbai Indians,
Australian Legend XI,
Warne Warriors,
Capricorn Commanders,
Gilchrist XI
Marital Status matrimonial
Marriage Date year 2004

एंड्रयू साइमंड्स का जन्म ( Andrew Symonds Birth )

एंड्रयू साइमंड्स का जन्म बर्मिंघम, UK में हुआ था उनका जन्म 9 जून 1975 को हुआ था| जब एंड्रयू साइमंड्स 3 महीने के थे तब उनके माता-पिता ने उन्हें माता-पिता केन और बारबरा को को दे दिया था, जिसके बाद से एंड्रयू साइमंड्स केन और बारबरा के पास ही रहे| इसके बाद एंड्रयू साइमंड्स उनके माता-पिता के साथ कुछ समय बाद ऑस्ट्रेलिया चले गए और यहीं पर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की|

एंड्रयू साइमंड्स का परिवार ( Andrew Symonds Family )

एंड्रयू साइमंड्स का परिवार यूकेजी था लेकिन कुछ समय बाद उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया आ गया| उनके पिताजी का नाम केन साइमंड्स था वही उनकी माता जी का नाम बारबरा साइमंड्स था उनके एक बहन भी थी जिनका नाम लुईस साइमंड्स था|
पिता का नाम (Father) केन साइमंड्स
माता का नाम (Mother) बारबरा साइमंड्स
बहन का नाम (Sister ) लुईस साइमंड्स
पत्नी का नाम (Wife ) ब्रुक साइमंड्स
बच्चे (Children )  बेटी -क्लो साइमंड्स
बेटा – बिली साइमंड्स

andrew symonds wife 

एंड्रयू साइमंड्स की पत्नी का नाम ब्रुक साइमंड्स है|जब एंड्रयू साइमंड्स एंग्लिकन स्कूल थे तब उनकी मुलाकात ब्रुक साइमंड्स से हुई थी | उसके 11 साल बाद दोनों ने 11 साल बाद 24 अप्रैल, 2004 को ब्रिस्बेन में सेंट जॉन्स एंग्लिकन कैथेड्रल में शादी की थी| लेकिन कुछ विवादों के चलते यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और 2005 में दोनों अलग अलग हो गए| जिसके बाद उन्होंने लौरा से शादी की जिनके दो बच्चे भी हैं जिनका नाम क्लो और बिली  है|

एंड्रयू साइमंड्स का प्रारंभिक जीवन और बचपन

एंड्रयू साइमंड्स का परिवार कुछ समय बाद ऑस्ट्रेलिया आ गया था जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में उत्तरी क्वींसलैंड के चार्टर्स टावर्स मैं अपना जीवन बिताया उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कैरोलीन चिशोल्म स्कूल- सीनियर कैंपस , से प्राप्त की वहीं उन्होंने अपने कॉलेज की शिक्षा ऑल सेंट्स एंग्लिकन स्कूल से प्राप्त की|एंड्रयू साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया से थे लेकिन उन्होंने अपना अधिकतर समय इंग्लैंड में बिताया और यहीं से उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की|

एंड्रयू साइमंड्स का क्रिकेट करियर –

एंड्रयू साइमंड्स ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत दाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिनर गेंदबाज की थी उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत इंग्लैंड से की थी लेकिन बाद में वे ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा हुई|

एंड्रयू साइमंड्स घरेलू क्रिकेट (Andrew Symonds Domestic Cricket)

एंड्रयू साइमंड्स ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 1995 में क्वींसलैंड राज्य के साथ की थी| जहां पर उन्होंने इस टीम की तरफ से खेलते हुए 5000 से ज्यादा रन और 100 से अधिक विकेट हासिल किए जिसके बाद 1999 में वे शेफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन किया जहां पर उन्होंने 113 रन बनाए और 4 विकेट भी लिए|

एंड्रयू साइमंड्स  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)

एंड्रयू साइमंड्स ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स के साथ की थी| जहां पर इस टीम में एंड्रयू साइमंड्स को खरीदने के लिए 13,50,000 रुपए खर्च किए और अपने पहले मुकाबले में ही एंड्रयू साइमंड्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी में 32 रन बनाए |

उन्होंने अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला|24 अप्रैल 2008 को एंड्रयू साइमंड्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 53 गेंदों में नाबाद 117 रन बनाए थे। इसके बाद साल 2011 में साइमन को मुंबई इंडियंस द्वारा 8,50,000 रूपए टीम में शामिल कर लिया गया। एंड्रयू साइमंड्स ने अपने आईपीएल करियर में 39 मुकाबले खेले जहां पर उन्होंने 974 रन बनाए वहीं 20 विकेट भी हासिल की|

एंड्रयू साइमंड्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (Andrew Symonds International Cricket)

एंड्रयू साइमंड्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के साथ 1998 में की थी जहां पर उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला एकदिवसीय मुकाबले के रूप में खेला था|

National side Australia (1998–2009)
Test debut (cap 389) 8 March 2004 v Sri Lanka
Last Test 26 December 2008 v South Africa
ODI debut (cap 139) 10 November 1998 v Pakistan
Last ODI 3 May 2009 v Pakistan
ODI shirt no. 39/63
T20I debut (cap 11) 17 Feb 2005 v New Zealand
Last T20I 7 May 2009 v Pakistan

एंड्रयू साइमंड्स टेस्ट करियर

एंड्रयू साइमंड्स ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 8 मार्च 2012 को की थी| एंड्रयू साइमंड्स ने अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में 26 मुकाबले खेले जहां पर उन्होंने 1462 रन बनाए साथ ही 24 विकेट भी हासिल की| इसके बाद एंड्रयू साइमंड्स ने टेस्ट क्रिकेट से 26 दिसंबर 2008 को संन्यास ले लिया|

एंड्रयू साइमंड्स वनडे करियर

एंड्रयू साइमंड्स ने अपने एक दूसरे क्रिकेट करियर की शुरुआत 10 नवंबर 1998 को पाकिस्तान के खिलाफ की थी उन्होंने अपने एकदिवसीय क्रिकेट में 198 मुकाबले खेले जहां पर उन्होंने 5088 रन और 133 विकेट हासिल की| उन्होंने अपना लास्ट एकदिवसीय मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ ही 3 मई 2009 को खेला था|

एंड्रयू साइमंड्स T20 करियर-

एंड्रयू साइमंड्स ने अपने अपने T20 क्रिकेट करियर की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 फरवरी 2005 को की थी उन्होंने T20 क्रिकेट में 14 मुकाबले खेले जहां पर उन्होंने 337 रन और 8 विकेट हासिल किए उन्होंने अपना लास्ट T20 मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 7 मई 2009 को खेला था|

एंड्रयू साइमंड्स विवाद (Andrew Symonds Controversy)

एंड्रयू साइमंड्स काकरिया विवादों से जुड़ा रहा उनके करियर में एक से बढ़कर एक कई विवाद आते ही रहे| 2008 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टेस्ट मैच चल रहा था उसी दौरान हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच विवाद हो गया,एंड्रयू साइमंड्स के अनुसार हरभजन सिंह ने उन्हें बंदर कहा था|

यह विवाद कई दिन तक चला जिसके कारण हरभजन सिंह को कुछ मैच का बैन भी लगा लेकिन हरभजन ने इस बात को कभी भी नहीं माना कि उन्होंने सायमंड्स को बंदर कहा था|

2009 में ऑस्ट्रेलिया की टीम T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए गई थी तब एंड्रयू साइमंड्स के शराब पीने की वजह से उन्हें वापस ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया था|

एंड्रयू साइमंड्स का निधन ( Andrew Symonds Death )

एंड्रयू साइमंड्स का निधन 46 साल की उम्र में एक कार दुर्घटना में हो गया उनका निधन 14 मई 2022 को क्वींसलैंड के टाउन्सविले मैं हो गया| यह यह हादसा लगभग रात को 10:00 बजे के आसपास हुआ,क्वींसलैंड पुलिस ने बताया कि शहर से करीब 50 KM में एक तेज कार सड़क पर पलट गई. इस कार में साइमंड्स थे।

एंड्रयू साइमंड्स नेट वर्थ (Andrew Symonds Net Worth)

नेट वर्थ (2022) $5 मिलियन
मासिक आय और वेतन $40000 +
वार्षिक आय और वेतन $500000 +
more read……

FAQ

एंड्रयू साइमंड्स कौन थे?

एंड्रयू साइमंड्स एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर थे ।

एंड्रयू साइमंड्स का निधन कब हुआ?

14 मई 2022

PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment