आयुष्मान खुराना का जीवन परिचय | Ayushman Khurrana Biography in Hindi

आयुष्मान खुराना का जीवन परिचय | Ayushman Khurrana Biography in Hindi

आयुष्मान खुराना का जीवन परिचय व आने वाली फ़िल्में , उम्र, हाइट, गर्लफ्रेंड,शादी , जाति , परिवार, पत्नी ,बच्चे ( Ayushmann Khurrana Biography in Hindi , age , family ,wife ,Girlfriend , movies , Upcoming Movies , Net Worth)

आयुष्मान खुराना भारतीय अभिनेता और गायक कलाकार है उन्होंने कई बेहतरीन गाने गाए हैं साथ ही कई बेहतरीन फिल्मों में काम भी किया है लोग उनकी एक्टिंग और उनके स्वभाव के बड़े दीवाने हैं| आयुष्मान खुराना का जीवन बड़ा ही स्ट्रगल बना रहा है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर रेडियो से की थी लेकिन बाद में उन्होंने धीरे-धीरे सफलता पाना शुरू किया और अंत में एक सफल एक्टर बनने में कामयाब रहे|

Ayushman Khurrana Biography in Hindi

वास्तविक
नाम
निशांत खुराना
उपनाम आयुष
जन्म 14 सितंबर 1984
जन्म स्थान चंडीगढ़, भारत
आयु/उम्र 37 वर्ष
जन्मदिन 14 सितंबर
पेशा अभिनेता, गायक और
लेखक
हाइट
(लगभग)
1.75 मीटर या 175
सेंटीमीटर
बालों का रंग काला
आँखों का रंग काला
राशि चिन्ह कन्या
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिंदू धर्म
नेट वर्थ ज्ञात नहीं

आयुष्मान खुराना का जन्म (Ayushman Khurana birth)

आयुष्मान खुराना का वास्तविक नाम निशांत खुराना है. आयुष्मान खुराना का जन्म चंडीगढ़ मैं 14 सितंबर 1984 को हुआ था आयुष्मान खुराना का धर्म हिंदू है उनकी जाति खत्री है. उनकी राशिफल कन्या है| वर्तमान में आयुष्मान खुराना की उम्र लगभग 38 साल है| आयुष्मान खुराना की लंबाई 5 फीट 9 इंच है |

आयुष्मान खुराना का परिवार (ayushman khurana family)

आयुष्मान खुराना के पिताजी का नाम पी खुराना है जो एक प्रसिद्ध ज्योतिषी और अंकशास्त्री है साथ ही वे एक राजनीतिज्ञ भी हैं, उनके पिताजी नहीं आई सॉन्ग पुराना के नाम को “Ayushman Khurana” से “Ayushmann Khurrana” किया था| आयुष्मान खुराना की माता जी का नाम पूनम खुराना है जो एक ग्रहणी है आयुष्मान खुराना के भाई का नाम अपारशक्ति खुराना है जो बॉलीवुड में एक अभिनेता और सिंगर है|

आयुष्मान खुराना की वाइफ (ayushman khurana wife)

आयुष्मान खुराना का विवाह 2008 में अपनी बचपन की दोस्त ताहिरा खुराना से हुआ था इनके दो बच्चे भी हैं जिनका नाम एक बेटा विराजवीर और एक बेटी वरुष्का है । आयुष्मान खुराना और ताहिर पुराना दोनों शादी से पहले फैमिली फ्रेंड, और काफी अच्छे दोस्त थे.

आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिर खुराना ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारियों से जंग भी जीत चुकी है हालांकि दोनों कपल्स में इस वक्त एक दूसरे को काफी मजबूती प्रदान की | वर्तमान में ताहिर पुराना ब्रेस्ट कैंसर को हराकर अपनी नई जिंदगी शुरू कर चुकी है.

ayushman khurana family

पिता पी खुराना
माता पूनम खुराना
भाई अपारशक्ति खुराना
पत्नी ताहिरा खुराना
{M. 2011}
पुत्र विराजवीर
बेटी वरुष्का
वैवाहिक
स्थिति
विवाहित

आयुष्मान खुराना टीवी स्टार के रूप में (Ayushmann Khurrana as TV Star)

आयुष्मान खुराना 16 साल की उम्र में रेडियो स्टेशन पर एक आरजे के रूप में अपना कार्य शुरू किया था| बस यही थे आयुष्मान खुराना का कैरियर धीरे-धीरे आगे बढ़ता चला गया

इसके बाद आयुष्मान खुराना को 17 साल की उम्र में साल 2002 में पॉप स्टार एक रियलिटी शो में हिस्सा लिया जो कि वी चैनल पर प्रसारित हो रहा था| बस यही से आयुष्मान खुराना लोगों की नजरों में आ गए|

जिसके बाद आयुष्मान खुराना को साल 2004 में एमटीवी के एक रियलिटी शो रोडीज के दूसरे सीजन में खेलने का मौका मिला और यहां पर आयुष्मान खुराना ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस सीजन को अपने नाम किया फिर यहीं से बस आयुष्मान खुराना ने बस रुकने का नाम नहीं लिया और वह आगे बढ़ते चले गए|

इसके बाद भी रेडियो स्टेशन में लगातार काम करते चले गए और वे रेडियो पर आने वाले शो का हिस्सा रहने लगे धीरे-धीरे आयुष्मान खुराना युवा लोगों की आवाज बन चुके थे|

आयुष्मान खुराना ने टेलीविजन पर आने वाले कई बड़े शो को बतौर होस्ट किया है कलर्स टीवी पर प्रसारित शो ‘इंडिया गोट टेलेंट को भी आयुष्मान खुराना ने पोस्ट किया है| इसके बाद आयुष्मान खुराना ने स्टार प्लस के शो ‘म्यूजिक का महा मुकाबला’ में भी बतौर होस्ट काम किया है|

आयुष्मान खुराना को आईपीएल के उस समय आने वाले शो एक्स्ट्रा इनिंग सीजन 3 में काम करने का मौका मिला उस वक्त आईपीएल सोनी पर आता था इस शो में आयुष्मान खुराना के साथ गौरव कपूर, समीर कोछार और अंगद बेदी जैसे कलाकार काम कर रहे थे| इसके अलावा भी आयुष्मान खुराना ने शुरू में कई शो को होस्ट किया है जिनमें स्टार प्लस कलर्स जी जैसे चैनल मौजूद थे|

आयुष्मान की डेब्यू फिल्म (Ayushmann Khurrana Debut Movie)

आयुष्मान खुराना इन लोगों के बीच में बतौर होस्ट काफी पॉपुलर हो चुके थे लेकिन अब बारी के आयुष्मान खुराना को बॉलीवुड में डेब्यू करने की आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में साल 2012 में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म विक्की डोनर से डेब्यू किया|

यह फिल्म दर्शकोंके बीच में काफी पॉपुलर हुई और तो दर्शकों इसको काफी सराहना इस फिल्म में आयुष्मान खुराना की एक्टिंग काफी लाजवाब रही और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट भी रही इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अन्नू कपूर और यामी गौतम जैसे एक्टर मौजूद थे |

आयुष्मान का फ़िल्मी सफर (Ayushmann Khurrana film journey)

विकी डोनर में शानदार एक्टिंग और सफलता के बाद आयुष्मान खुराना को साल 2013 में फिल्म नौटंकी में काम करने का मौका मिला|

इसके बाद आयुष्मान खुराना ने कई फिल्मों में काम किया जैसे बेवकूफ़ियां (2014 ) ,हवाईज़ादा (2015 ) , दम लगा के हईशा (2015 ) ,मेरी प्यारी बिंदू (2017 ) ,अंधाधुन (2018 ) ,गुलाबो सीताबो (2020 ) इत्यादि

आयुष्मान खुराना के गानों की लिस्ट (ayushman khurana songs list)

आयुष्मान खुराना एक मल्टी टैलेंटेड व्यक्ति हैं वे एक्टिंग के साथ-साथ कई गानों में काम भी कर चुके हैं|

गाने फिल्म 
पानी दा रंग विक्की डोनर
सड्डी गली, तू ही तू नौटंकी साला
ओ हीरिये (सिंगल)
खामखाँ बेवकूफियां
मिट्टी दी खुशबू (सिंगल)
मोह मोह के धागे दम लगा के हैशा
दिल – ए – नादान हवाईज़ादा
यहीं हूँ मैं (सिंगल)
इक वारि (सिंगल)
हरिया (रॉक वर्शन) मेरी प्यारी बिंदु
नज़्म नज़्म (आयुष्मान खुराना वर्शन) बरेली की बर्फी
कान्हा (अनप्लग्ड) शुभ मंगल सावधान
चन कित्तन (सिंगल)
आप से मिलकर (रिप्राइस) अंधाधुंध
नैन ना जोड़ें बधाई हो

ayushman khurana all movie list

Movie Name Release Date Lifetime
[ INR cr. ]
Anek 27 May 2022 8
Chandigarh Kare Aashiqui 10 Dec 2021 28.26
Shubh Mangal Zyada Saavdhan 21 Feb 2020 60.78
Bala 08 Nov 2019 116.81
Dream Girl 13 Sep 2019 142.26
Article 15 28 Jun 2019 65.45
Badhaai Ho 18 Oct 2018 137.61
AndhaDhun 05 Oct 2018 74.59
Shubh Mangal Saavdhan 01 Sep 2017 43.11
Bareilly Ki Barfi 18 Aug 2017 34.55
Meri Pyaari Bindu 12 May 2017 9.59
Dum Laga Ke Haisha 27 Feb 2015 30.19
Hawaizaada 30 Jan 2015 3.53
Bewakoofiyaan 14 Mar 2014 14.01
Nautanki Saala! 12 Apr 2013 21.7
Vicky Donor 20 Apr 2012 35.50

आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्मे (ayushman khurana upcoming movies)

  • चंडीगढ़ करे आशिकी (10 दिसंबर 2021)
  • छोटी सी बात रीमेक (04 फरवरी 2022)
  • गूगली (03 मार्च 2022)
  • एक्शन हीरो (08 जून 2022)
  • डॉक्टर जी (17 जून 2022)

आयुष्मान खुराना के पुरस्कार (Ayushmann Khurrana Awards )

2012 – ‘विक्की डोनर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष पदार्पण का फिल्मफेयर पुरस्कार
2013 – ‘विक्की डोनर’ के लिए “स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर” के लिए अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA)
2019 – फिल्म ‘अंधाधुन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

आयुष्मान खुराना की कुल संपत्ति ( Ayushmann Khurrana Net Worth)

कुल संपत्ति   (Net Worth 2021) $ 6 मिलियन के आस पास
कुल संपत्ति   रुपयों में   (Net Worth In Indian Rupees) 40 करोड़ रूपये
प्रत्येक फिल्म की फीस (Per Film Charge ) 2 से 3 करोड़ रूपये

FAQ

Q- आयुष्मान खुराना को एक्टिंग के साथ-साथ और क्या पसंद है?

Ans- उन्हें एक्टिंग के साथ गाना और कॉमेडी करना काफी पसंद है। जिसकी झलक और उनकी फिल्मों में दिख जाएगी।

Q- आयुष्मान खुराना के करियर की कब हुई शुरूआत?

Ans- उनके करियर की शुरूआत 2002 में टीवी से शुरू हुई और अभ वो बॉलीवुड स्टार हो गए हैं।

Q- आयुष्मान खुराना ने सबसे ज्यादा फेम किस फिल्म से कमाया?

Ans- साल 2012 में आने वाली विक्की डोनर से मिला था आयुष्मान खुराना को फेम।

read more…..

PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment