Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/faq/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/faq-block" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031

Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/howto/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/howto-block" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031

Notice: Function register_block_script_handle was called incorrectly. The asset file (/home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/modules/schema/blocks/schema/assets/js/index.asset.php) for the "editorScript" defined in "rank-math/rich-snippet" block definition is missing. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 5.5.0.) in /home/u578203765/domains/ekaadhar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6031
Babar Azam Biography In Hindi | बाबर आजम का जीवन परिचय - EKAADHAR

Babar Azam Biography in hindi | बाबर आजम का जीवन परिचय

Contents show

Babar Azam Biography in hindi | बाबर आजम का जीवन परिचय

हेलो दोस्तों क्रिकेट की शुरुआत जरूर इंग्लैंड से हुई लेकिन इस प्रतियोगिता में और इस खेल में सभी देशों ने और सभी खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है अगर बात करें क्रिकेट सबसे ज्यादा पॉपुलर इंडिया में है .

लेकिन इंडिया के बाद अगर किसी देश की बात होती है तो वह है पाकिस्तान जहां पर क्रिकेट को सबसे ज्यादा प्यार दिया जाता है और यह पाकिस्तान के प्लेयर्स और उनके जनता के प्यार की वजह से है पाकिस्तान की तरफ से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हुए कई बड़े खिलाड़ियों जैसे वसीम अकरम शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बुलंदियों पर पहुंचाया है|

जिसके कारण आज दुनिया भर में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जाना जाता है और वर्तमान में भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है वर्तमान में पाकिस्तान के कई युवा खिलाड़ी है जो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं|

आज हम पाकिस्तान के ऐसे ही युवा खिलाड़ी के बारे में बात करने वाले हैं जो अपने खेल के साथ-साथ कप्तानी से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बुलंदियों पर ले जाने का कार्य कर रहा है हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान बाबर आजम के बारे में

बाबर आजम का जीवन परिचय(Babar Azam Biography)

Real Name Mohammed Babar Azam
Nick Name Baba
Date of Birth 15 October 1994
Age 27 Year, as of 2021
Birthday 15 October / Year
Nationality Pakistani
Religion Muslim
Home Town Lahore Pakistan
School Lahore Cricket Academy
Net Worth PKR 30 crore
Salary PKR – 65 Lakh
Debut ODI: In 2015
Pakistan vs Zimbabwe.
Test:In 2016,
Pakistan vs West Indias
T-20 :In 2016,
Pakistan vs England.
Coach Rana Sadiq
Jersey No 56

बाबर आजम का जन्म और परिवार(Birth and Family of Babar Azam)

तो बात करें पाकिस्तान के इस बेहतरीन खिलाड़ी के बारे में तो बाबर आजम का पूरा नाम मोहम्मद बाद बाबर आजम है लोगों ने प्यार से बाबा और बेबी कहकर भी बुलाते हैं बाबर आजम का जन्म पाकिस्तान के शहर लाहौर में हुआ था .उनका जन्म 15 अक्टूबर 1994 को हुआ था उनका जन्म इस्लाम परिवार में हुआ था |

उनके पिता जी की बात करें तो उनके पिताजी का नाम आजम सिद्दीकी है वही उनकी मदर का नाम शबाना आजम है बाबर आजम के पिताजी एक सरकारी स्कूल में टीचर के पद पर थे वही बाबर आजम के दो भाई भी हैं जिनमें उनके बड़े भाई का नाम सफीर आजम और दूसरे भाई का नाम फैजल आजम है वही उनके एक बहन भी है जिनका नाम फारिया आजम है |

बाबर आजम के दो चचेरे भाई जिनका नाम उमर अकमल और कामरान अकमल है वह भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं और शानदार प्रदर्शन भी कर चुके हैं|

बाबर आजम की उम्र कितनी है?

बाबर आजम का जन्म 15 October 1994 को हुआ था वर्तमान में बाबर आजम की उम्र 28 वर्ष है|

बाबर आजम की डेट ऑफ बर्थ कितनी है?

बाबर आजम का जन्म 15 October 1994 को हुआ था वर्तमान में बाबर आजम की उम्र 28 वर्ष है|

बाबर आजम का जर्सी नंबर क्या है?

बाबर आजम इंटरनेशनल ,डोमेस्टिक क्रिकेट में में 56 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं|

बाबर आजम का शुरुआती केरियर(Babar Azam’s Early Career)

बाबर आजम ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत एक छोटी सी उम्र में ही कर दी थी उन्हें जरूर शुरू में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि उनका परिवार इतना काबिल नहीं था कि वे बाबर आजम के सपनों को पूरा कर सके लेकिन बाबर आजम की मेहनत और प्रयास के कारण सब सफल हो गया और वर्तमान में भारतीय टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान है |

तो बात करें बाबर आजम का परिवार क्रिकेट देखने का काफी शौकीन था जिसके कारण बाबर आजम भी क्रिकेट खेलने का शौक लग गया लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण उनकी माता ने अपने गहने बेचकर बाबर आजम को खेलने के लिए काफी सपोर्ट किया |

कामरान अकमल कामरान और उमर ने दी बाबर आजम को काफी सपोर्ट किया बाबर आजम एक वक्त ऐसा था जब उन्हें कोई नहीं जानता था लेकिन 2017 के बाद बाबर आजम ऐसे प्रसिद्ध हुए कि लोग उनकी तुलना भारत के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली से करने लगे|

बाबर आजम का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर(Babar Azam’s Domestic Cricket Career)

बाबर आजम क्रिकेट के प्रति इतने सतर्क थे कि वे कोई भी मौका नहीं छोड़ते थे उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए तो खेला ही लेकिन उन्होंने उससे पहले पाकिस्तान की कई घरेलू सीरीज मैं अपना शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं बाबर आजम के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें जल्द ही पाकिस्तान की तरफ से खेलने का मौका मिल गया |

बाबर आजम को 2008 में 16 साल की उम्र में पाकिस्तान की अंडर-19 टीम में खेलने का मौका मिल गया जहां पर उन्होंने 2008 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया जहां पर बाबर आजम का शानदार प्रदर्शन रहा इसके बाद बाबर आजम को 2010 और 2012 में पाकिस्तान की अंडर-19 टीम में चुन लिया गया |

जहां पर बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे| बाबर आजम के अंडर-19 में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान सिलेक्टर्स का ध्यान उनकी तरफ गया जिसके बाद 2013 में उन्हें पाकिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीम का कप्तान बना दिया गया यहीं से बाबर आजम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए दरवाजे खुल गए

बाबर आजम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर(Babar Azam’s International Cricket Career)

बाबर आजम के लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें पाकिस्तान की तरफ से 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने अपना पहला मुकाबला ज़िंबाब्वे के खिलाफ खेला बस यही से बाबर आजम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा|

बाबर आजम का एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर(Babar Azam’s ODI Cricket Career)

बाबर आजम ने अपनी ओडीआई क्रिकेट करियर की शुरुआत 13 मई 2015 को जिंबाब्वे के खिलाफ की थी इस मुकाबले में बाबर आजम ने शानदार प्रदर्शन किया था उन्होंने मात्र मात्र 7 गेंदों में 54 रन की शानदार पारी खेली थी बस यही से बाबर आजम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए पाकिस्तान का भविष्य कहा जाने लगा और बाबर आजम इस पर खरे भी उतरे |

वर्तमान में बाबर आजम एकदिवसीय क्रिकेट में आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में top पायदान पर है और उनकी टक्कर हमेशा रैंकिंग में विराट कोहली से होती रहती है जिसके कारण लोग बाबर आजम और विराट कोहली की तुलना करते रहते हैं वर्तमान में बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एकदिवसीय क्रिकेट में कप्तान भी हैं और शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं

बाबर आजम के T20 करियर की शुरुआत(Babar Azam’s T20 career begins)

बाबर आजम T20 के एक बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं और आईसीसी टॉप रैंकिंग इस चीज का प्रत्यक्ष प्रमाण देती है बात करे बाबर आजम के T20 क्रिकेट करियर की तो उन्होंने अपने T20 क्रिकेट करियर की शुरुआत 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी जहां पर अपना पहला मुकाबला 7 सितंबर 2016 को खेला था यहां पर बाबर आजम ने15 रन बनाए थे और नॉट आउट रहे थे |

वही बात करें बाबर आजम वर्तमान में पाकिस्तान T20 क्रिकेट टीम के कप्तान भी हैं और उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है|

बाबर आजम के tast करियर की शुरुआत(Babar Azam’s test career started)

बाबर आजम क्रिकेट के हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं बातें उनके टेस्ट क्रिकेट के लिए कि दोनों ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत 13 अक्टूबर 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी जहां पर बाबर आजम ने अपनी पहली पारी में 69 रन जबकि दूसरी पारी में 21 रन बनाए थे और वर्तमान में वे पाकिस्तान की टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान भी बन चुके हैं|

बाबर आजम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू(Babar Azam’s debut in international cricket)

बाबर आजम Test debut(Babar Azam Test Debut)

vs West Indies at Dubai International Cricket Stadium, Oct 13, 2016

बाबर आजम ODI debut(Babar Azam ODI debut)

vs Zimbabwe at Gaddafi Stadium, May 31, 2015

बाबर आजम T20 debut(Babar Azam T20 Debut)

vs England at Emirates Old Trafford, Sep 07, 2016

बाबर आजम और विराट कोहली में बेस्ट कौन है(Who is the best between Babar Azam and Virat Kohli)

यह बात आए दिन हमें सुनने को मिलती रहती है कि विराट कोहली बेस्ट है या बाबर आजम इसके लिए मैं आपको बता दूं कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां पर कोई भी बेस्ट नहीं हो सकता जो जितनी मेहनत टैलेंट दिखाएगा वही समय के साथ एक बेहतरीन खिलाड़ी बन जाएगा |

विराट कोहली बाबर आजम से पहले आए थे वर्तमान में विराट कोहली बाबर आजम से बेस्ट है लेकिन बाद में एक अपकमिंग प्लेयर है वह लगातार बेस्ट प्रदर्शन कर रहे आंकड़ों के हिसाब से भी वर्तमान में विराट कोहली बाबर आजम से बेस्ट हैं लेकिन दोनों ही प्लेयर अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं

बाबर आजम की गर्लफ्रेंड(Babar Azam Girlfriend)

बाबर के अफेयर कई लड़कियों के साथ रह चुके हैं वैसे बात करें आजम की गर्लफ्रेंड का नाम सना खान है लेकिन उन्होंने बाबर आजम पर शारीरिक हिंसा और यौन शोषण का आरोप लगा चुकी है

बाबर आजम की नेटवर्थ(Babar Azam net worth)

बाबर की नेटवर्थ में 31 करोड़ के लगभग है जिनमें उन्हें हर साल पीएसएल से एक सीजन खेलने के 10000000 रुपए मिलते हैं|

Name  Babar Azam
Profession Cricketer
Net Worth (in Rupees) INR 40 crore
Net Worth in Dollars $5 million
Monthly Income INR 25-50 lakh
Annual Income INR 10 crores +
Income Source Cricket
PCB salary PKR 1.25 million
PSL salary INR 2,30,44,000
Brand Endorsement Fee INR 50 lakh +
Annual Income INR 10 crores +
PCB contract 1.25 million PKR
ODI match fee PKR 25,000
Test match fee PKR 50,000
T20I match fee PKR 15,000
PSL salary PKR 2,30,44,000

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

बाबर आजम का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

बाबर आजम का जन्म 15 अक्टूबर 1994 को लाहौर, पंजाब में हुआ था।

बाबर आजम के कितने शतक है?

सितंबर 2022 तक, बाबर आजम ने 7 टेस्ट, 17 वनडे और 1 T20I शतक बनाया है।

बाबर आजम के वनडे में कितने शतक है?

सितंबर 2022 तक, बाबर आजम ने 17 वनडे शतक बनाए हैं।

बाबर आजम के टेस्ट में कितने शतक है?

सितंबर 2022 तक, बाबर आजम ने 7 टेस्ट शतक बनाए हैं।

बाबर आजम के T20I में कितने शतक है?

सितंबर 2022 तक, बाबर आजम ने 1 T20I शतक बनाया है।

बाबर आजम की उम्र कितनी है?

28 वर्ष

read more….

Ashish Nehra Biography in Hindi 

Bhuvneshwar Kumar Biography in Hindi

Dinesh Karthik Biography In Hindi

KL Rahul Biography in Hindi 

PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment