चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक कौन है? | CSK ka owner kaun hai

चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक कौन है? | CSK ka owner kaun hai

CSK ka owner kaun hai, , chennai team ka malik kaun hai,Chennai Super Kings ka malik kaun hai, चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक कौन है, Chennai super kings ka owner kaun hai, CSK ka malik kaun hai, 

आईपीएल में हमें 10 टीमें खेलती हुई नजर आती है, और सभी टीमें आपस में काफी मजबूती में भी है आज हम आईपीएल की एक ऐसी टीम के बारे में बात करने वाले हैं जो आईपीएल की सबसे सफल और सबसे ज्यादा फाइनल में पहुंचने वाली टीम है साथ ही वह आईपीएल की सबसे ज्यादा टॉफी उठाने वाली दूसरी टीम भी है, हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपर किंग की

आज किस लो कि हम आपको चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं साथ ही हम आपको चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मालिक के बारे में भी बताने वाले हैं, कि इतनी सफल टीम को चलाने के पीछे किन लोगों का हाथ है|

Chennai Super Kings

टीम का नाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
टूर्नामेंट Tata IPL 2023
खेल क्रिकेट (Cricket)
राज्य तमिल नाडु (Tamil Nadu)
शहर चेन्नई (Chennai)
टीम के मालिक एन. श्रीनिवासन
टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी (MS. Dhoni)
घरेलू मैदान एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming)
वेबसाइट chennaisuperkings.com
आईपीएल की घोषणा 13 सितंबर, 2007
फुल फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग
शुरू की गई बीसीसीआई द्वारा
पहला सीजन 2008
कुल सीजन (वर्तमान में) 14
किस महीने खेला जाता है अप्रैल से मई तक
कुल टीमें 10
कुल खिलाड़ी 11
ईनाम राशि 10 करोड़ रुपए
आधिकारिक वेबसाइट iplt20.com

Chennai Super Kings ka malik kaun hai? (Who is the owner of Chennai Super Kings?)

 सभी क्रिकेट प्रेमियों की आईपीएल में कोई ना कोई फेवरेट टीम होती है, और हर व्यक्ति अपनी फेवरेट टीम के बारे में हर जानकारी रखना पसंद करता है, चाहे वह उसके खिलाड़ियों से जुड़ी हुई उसके मैनेजमेंट से जुड़ी हो या फिर और कोई भी जानकारी हो.
क्रिकेट का हर फैन उस जानकारी को जानना पसंद करता है उसमें से एक जानकारी है कि उस टीम का मालिक कौन है? उस टीम को कौन चला रहा है? उस टीम में कौन पैसे खर्च कर रहा है?
आज हम आपको चेन्नई सुपर किंग की टीम के बारे में यह सभी जानकारियां देने वाले है|

चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक कौन है? (Chennai Super Kings ka Chennai Super Kings?)

आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग के मालिक N. Srinivasan (एन. श्रीनिवासन) है, N. Srinivasan (एन. श्रीनिवासन) एक भारतीय व्यापारी हैं जो इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भी हैं।

N. Srinivasan साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स को खरीदने की घोषणा की थी यह उस वक्त सबसे महंगी चौथे नंबर की टीम बनी थी |

चेन्नई सुपर किंग्स उस वक्त मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद के बाद चौथी सबसे महंगी टीम थी जिसकी कुल संपत्ति इकरान में 91 million-dollar थी

चेन्नई सुपर किंग्स का इतिहास (CSK Team History)

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत साल 2008 में ही हुई थी, साल 2018 की टीम में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद थे जिनमें महेंद्र सिंह धोनी, मैथ्यू हेडन, स्टीफन फ्लैमिंग, मुथैया मुरलीधरन और माइकल हसी जैसे दिग्गज खिलाड़ी और भी अन्य खिलाड़ी मौजूद थे|

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में सबसे ज्यादा आईपीएल का टाइटल जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर है, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम साल 2010, साल 2011, साल 2018 और 2021 में यह आईपीएल की विजेता रही।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपना पहला आईपीएल का टाइटल साल 2010 में जीता था इसके अलावा CSK की टीम 8 बार फाइनल में पहुंच चुकी है|

आईपीएल की विजेता टीम (IPL Winner Team List)

Year Winner Runner Up Player of the Match
2022 Gujarat Titans Rajasthan Royals
2021 Chennai Super Kings Kolkata Knight Riders Faf du Plessis
2020 Mumbai Indians Delhi Capitals Trent Boult
2019 Mumbai Indians Chennai Super Kings Jasprit Bumrah
2018 Chennai Super Kings Sunrisers Hyderabad Shane Watson
2017 Mumbai Indians Rising Pune Supergiants Krunal Pandya
2016 Sunrisers Hyderabad Royal Challengers Bangalore Ben Cutting
2015 Mumbai Indians Chennai Super Kings Rohit Sharma
2014 Kolkata Knight Riders Kings XI Punjab Manish Pandey
2013 Mumbai Indians Chennai Super Kings Kieron Pollard
2012 Kolkata Knight Riders Chennai Super Kings Manvinder Bisla
2011 Chennai Super Kings Royal Challengers Bangalore Murali Vijay
2010 Chennai Super Kings Mumbai Indians Suresh Raina
2009 Deccan Chargers Royal Challengers Bangalore Anil Kumble
2008 Rajasthan Royals Chennai Super Kings Yusuf Pathan

Chennai Super Kings Team Players List 2023

  1. MS Dhoni,
  2. Moeen Ali,
  3. Ruturaj Gaikwad,
  4. Ravindra Jadeja,
  5. Robin Uthappa,
  6. Dwayne Bravo,
  7. Ambati Rayudu,
  8. Deepak Chahar,
  9. KM Asif, Tushar
  10. Deshpande,
  11. Shivam Dube,
  12. Mahesh Theekshana,
  13. Rajvardhan Hangargekar,
  14. Simarjeet Singh,
  15. Devon Conway,
  16. Dwaine Pretorius,
  17. Mitchell Santner,
  18. Matheesha Pathirana,
  19. Subhranshu Senapati,
  20. Mukesh Choudhary,
  21. Prashant Solanki,
  22. C Hari Nishaanth,
  23. N Jagadeesan,
  24. Chris Jordan,
  25. K Bhagath Varma

चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक कौन है? (Chennai Super Kings Owner) FAQ

-Chennai Super Kings का हैड ऑफिस कहाँ है?

 चेन्नई सुपर किंग्स का Head Office चेन्नई, तमिलनाडु में है.

-Chennai Super Kings टीम की शुरुआत कब हुई थी?

 साल 2008 में हुई थी.

-Chennai Super Kings टीम का कोच कौन है?

 चेन्नई सुपर किंग्स का Coach Stephen Fleming है |

-Chennai Super Kings का कैप्टन कौन है?

 चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है.

-Chennai Super Kings टीम का ओनर कौन है?

 आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग के मालिक N. Srinivasan (एन. श्रीनिवासन) है, N. Srinivasan (एन. श्रीनिवासन) एक भारतीय व्यापारी हैं जो इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भी हैं।

-Chennai Super Kings का CEO कौन है?

चेन्नई सुपर किंग टीम के सीईओ Kasi Viswanathan है.

PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment