MBA Chai Wala (Prafull Billore) Biography in Hindi | प्रफुल्ल बिल्लोरे का जीवन परिचय
आज हम एक ऐसे व्यक्ति के बारे में आपको बताने वाले हैं जिन्होंने अपने क्रिएटिव दिमाग की वजह से लोगों के बीच में अपनी जगह बनाई है साथ ही यह भी सिद्ध किया है कि “कोई भी धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता”
हम बात कर रहे हैं 25 वर्षीय बिजनेसमैन, मोटिवेशनल स्पीकर, एमबीए चायवाला यानी कि MBA Chai Wala (Prafull Billore) के बारे में आज हम आपको Prafull Billore से जुड़े रोचक तथ्य के बारे में बताने वाले हैं|
उनके स्ट्रगल ,एज, बिजनेस की शुरुआत, लाइफ स्टोरी, गर्लफ्रेंड, इनकम, आइडिया एजुकेशन और भी बहुत सी चीजों को आपके सामने रखने वाले हैं|
MBA Chai Wala (Prafull Billore) Biography in Hindi
mba chai wala full form | Mr Billore Ahmedabad |
पूरा नाम | प्रफुल्ल बिल्लौर |
प्रसिद्धि का कारण | एमबीए चायवाला की दुकान |
जन्म तारीख | 14 जनवरी 1996 |
धर्म (Religion) | हिंदू |
जाति (Caste) | ब्राह्मण |
वर्तमान उम्र (Age) | 26 साल |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
जन्म स्थान | धार,मध्यप्रदेश |
वर्तमान निवास | अहमदाबाद,गुजरात,भारत |
पढ़ाई | बीकॉम और एमबीए ड्रॉपआउट माता |
MBA Chai Wala (Prafull Billore) का जन्म
भारत की युवा बिजनेसमैन का जन्म 14 जनवरी 1946 को एक हिंदू ब्राह्मण मध्यवर्ती परिवार में हुआ था,प्रफुल्ल बिल्लौर का जन्म धार,मध्यप्रदेश में हुआ था |
वर्तमान में प्रफुल्ल बिल्लौर की उम्र 26 वर्ष है| एमबीए चाय वाले का असली नाम प्रफुल्ल बिल्लौर है| वर्तमान में प्रफुल्ल बिल्लौर का गृह निवास अहमदाबाद में है|
Prafull Billore Age (Date Of Birth)
भारत की युवा बिजनेसमैन का जन्म 14 जनवरी 1946 को एक हिंदू ब्राह्मण मध्यवर्ती परिवार में हुआ था,वर्तमान में प्रफुल्ल बिल्लौर की उम्र 26 वर्ष है|
Prafull Billore Height And Weight
प्रफुल्ल की Height 5 Feet 10 इंच है और Weight की बात करें तो यह लगभग 63 किलोग्राम के हैं।
MBA Chai Wala (Prafull Billore) का परिवार
Prafull Billore के परिवार के बारे में हमें अधिक जानकारी नहीं है और ना ही इंटरनेट पर इस चीज की कोई भी जानकारी है हालांकि Prafull Billore खुद इस चीज को दुनिया के सामने अभी तक नहीं रखा ह.
Prafull Billore का परिवार मध्य प्रदेश से था लेकिन कुछ समय बाद दे अहमदाबाद गुजरात आकर रहने लगे थे|
MBA Chai Wala (Prafull Billore) की शिक्षा (Education of MBA Chai Wala (Prafull Billore))
MBA Chai Wala (Prafull Billore) ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा और पूरी स्कूली शिक्षा मध्य प्रदेश से प्राप्त की, अपनी स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद CAT तैयारी करने लगे, ताकि उन्हें एक अच्छी सी कॉलेज में एमबीए के लिए एडमिशन मिल सके प्रफुल्ल ने अच्छी कॉलेज प्राप्त करने के लिए लगातार 3 साल तक CAT का एग्जाम दिया.
लेकिन वे उसे क्लियर करने में नाकाम रहे| जिसके बाद प्रफुल्ल काफी टूट चुके थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी उसके बाद उन्होंने एमबीए का सपना छोड़ बीकॉम करने लगे| उन्होंने बीकॉम की डिग्री इंदौर के IIM Ahmedabad कॉलेज से प्राप्त की|
MBA Chai Wala (Prafull Billore) का भारत का दौरा
MBA Chai Wala (Prafull Billore) CAT की परीक्षा में असफल हो चुके थे उनका सपना एमबीए करने का था लेकिन वह नहीं कर सके .
जिसके बाद उन्होंने बीकॉम में एडमिशन ले लिया और बीकॉम में एडमिशन लेने के बाद उन्होंने भारत के भ्रमण के बारे में सोचा था कि वे भारत के बारे में जान सके और नए-नए आईडिया को अपने दिमाग में ला सकें|
जिसके बाद Prafull Billore ने भारत का दौरा शुरू किया हालांकि भारत दौरे के दौरान उन्होंने अपने माता पिता से पैसे नहीं मांगे अपने खुद के सेविंग के पैसों से उन्होंने भारत भ्रमण किया|
उस दौरान उनके मन में कई बिजनेस आइडिया भारत भ्रमण के दौरान ही उन्हें चाय का ठेला खोलने का आईडिया आया था|
MBA Chai Wala (Prafull Billore) को चाय का ठेला खोलने का आईडिया कैसे आया? (How did MBA Chai Wala (Prafull Billore) come up with the idea to open a tea stall?)
MBA Chai Wala (Prafull Billore) भारत भ्रमण के दौरान चाय का ठेला खोलने का आईडिया आया वह भारत भ्रमण के दौरान लोगों के बीच में जा रहे थे और उनकी रूचि के बारे में सीख रहे थे जान रहे थे|
उसी दौरान उन्होंने देखा कि भारत में अगर सबसे अधिक कोई चीज भी जाती है तो वह है पानी, और पानी के बाद अगर कोई सबसे ज्यादा चीज पी जाती है तो वह है चाय जिसे लोग भारत में कोल्ड ड्रिंक की तरह पीते हैं|
बस यही से Prafull Billore ने सोच लिया कि वे चाय का ठेला खुलेंगे और इसे बिजनेस के रूप में आगे तक ले जाएंगे, हालांकि Prafull Billore ने यह नहीं सोचा कि उनके पिताजी और दुनिया क्या सोचेगी क्योंकि उन्हें सोचने पर पढ़ते नहीं पड़ता था|
Prafull Billore ने अपनी चाय के ठेले का नाम MBA Chai Wala क्यों रखा? (Why did Prafull Billore name his tea stall as MBA Chai Wala?)
हालांकि अलग-अलग लोगों का इस पर अलग-अलग विचार है कि प्रफुल्ल बिलोरे ने अपने चाय के ठेले का नाम एमबीए चायवाला कैसे रखा लेकिन इसके पीछे की असली वजह है कि एमबीए नाम उन्होंने मिस्टर बिल्लौर अहमदाबाद से रखा है|
इस पर खुद प्रफुल्ल प्रफुल्ल बताते हैं कि उनके चाय के ठेले का नाम 3 से 4 महीने तक कुछ भी नहीं था क्योंकि उन्होंने इसके लिए काफी प्रयास किया.
उन्होंने एक डायरी में लगभग 400 से ज्यादा नाम रखें लेकिन वह नाम या तो सोशल मीडिया पर किसी इंस्टाग्राम पेज के या फेसबुक पेज के या कोई वेबसाइट मिल जाती थी .
जिसके कारण उन्हें यह नाम कैंसिल करने पड़े. जिसके बाद उन्होंने अंत में सोचा कि वे मिस्टर से M ,बिल्लौर B, अहमदाबाद A लेंगे. जिसके बाद उनका पूरा नाम एमबीए चायवाला हो गया|
MBA Chai Wala (Prafull Billore) का संघर्ष की कहानी (Story of struggle of MBA Chai Wala (Prafull Billore))
प्रफुल्ल बिल्लौर पूरी तरह से चाय का ठेला खोलने के लिए मन बना चुके थे हालांकि उनके पास पैसे नहीं थे कि वह चाय का ठेला खोल सके और वही वे अपने माता-पिता के पास पैसे नहीं ले सकते थे कि वे चाय का ठेला खोलेंगे.
इसके बाद प्रफुल्ल ने किसी कोर्स के लिए अपने माता-पिता से ₹16000 ले लिए उन पैसों को वे चाय का ठेला खोलने में लगा दिया| हालांकि संघर्ष की कहानी अभी बाकी थी क्योंकि प्रफुल्ल ने अभी ठेला खोला ही था और लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी लोगों की सोच होती थी या तो इसका पढ़ाई में मन नहीं है या इसके पास कोई नौकरी नहीं है या यह सफल है जिसके कारण इसे चाय का काम शुरू कर दिया हालांकि माता-पिता ने भी शुरू में सपोर्ट करने से मना कर दिया.
लेकिन प्रफुल्ल लगातार मेहनत करके चले गए शुरू में लोग उनसे चाय पीने के लिए नहीं आते थे वे खुद लोगों के पास जाने लगे, इसी बात पर प्रफुल्ल कहते हैं कि लोग अगर आपके पास नहीं आ रहे हैं तो आप लोगों के पास चले जाइए यही काम पर प्रफुल्ल ने भी किया, भी लोगों के पास उनकी गाड़ियों में जाने लगे और कहने लगे कि मैं एमबीए चायवाला हूं क्या आप मेरी चाय पीकर बता सकते हैं कि मेरी चाय कैसी है?
इनसे लोग काफी रुचि से उनकी चाय पीने लगे हालांकि शुरू में उनका जितना बिजनेस नहीं होता था उससे ज्यादा तो वे फ्री में चाय पिला दिया करते थे ताकि लोग उनके बारे में जाने वह बड़े-बड़े लोगों और अन्य लोगों के साथ फोटो लेकर इंस्टाग्राम पर डालने लगे और हैशटैग एमबीए चायवाला करके पोस्ट डालने लगे ताकि लोगों के बीच अपनी पहचान बना सके प्रफुल्ल इसमें सफल भी हुई|
इसके बाद प्रफुल्ल अपने चाय के बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए वैलेंटाइन डे और भी कई अवसर पर फ्री में चाय हिलाने लगे उन लोगों के बीच में अपनी जगह बनाने लगे वह कई जगह पैसा डोनेट करने लगे ताकि उनका नाम आगे आ सके |
इसी तरह प्रफुल्ल ने पता नहीं कितनी लाखों चाय फ्री में पिलाकर अपना यह नाम बना दिया? इसके बाद धीरे-धीरे प्रफुल्ल लोगों के लिए एक इंस्पिरेशन बन चुके थे.
जिसके बाद उन्हें सरकारी कार्यालयों में भी चाय देने के आर्डर आने लगे और उन्हें कॉलेज के इवेंट्स में भी लेक्चर देने के लिए बुलाने लगे ताकि लोग उनसे मोटिवेट हो सके और बिजनेस का ज्ञान ले सके बस इसी प्रकार प्रफुल्ल आगे बढ़ते गए और आज वर्तमान में प्रफुल्ल भारत के एक युवा बिजनेसमैन है|
इस प्रकार प्रफुल्ल ने मात्र 5 साल में भी अपने Turnover 5 करोड़ के पास ले जाने में कामयाब रहे |
Prafull Billore Wife And Girlfriend
Prafull Billore का अभी विवाह नहीं हुआ है और ना ही अभी उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में हमें कोई जानकारी है|
MBA Chai Wala Contact Number
MBA Chai Wala की Franchise लेने के लिए आप इसकी official website पर जा सकते है जहाँ पर इनका contact number और Email ID मिल जाएगी और आसानी से संपर्क बना पाएंगे।
MBA Chai Wala Net Worth
Prafull Billore’s Net Worth is about 22 crore rupees ($3 Million) approximately.
Net Worth | Estimated 5-10 crore INR. |
Income | 5 lakh+ per month |
Turnover | 4-5 Crore per year |
Family Class | Middle Class |
Some Important FAQ About MBA Chai Wala
1. MBA Chai Wala कितना कमाता है?
MBA चाय वाला का सालाना Turnover 3 करोड़ का है।
2. MBA Chai Wala की कितनी Franchise है?
50+!
read more…
Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.