Mohammad Rizwan Biography in Hindi | मोहम्मद रिजवान का जीवन परिचय

Contents show

मोहम्मद रिजवान का जीवन परिचय | Mohammad Rizwan Biography in Hindi

मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के एक बेहतरीन क्रिकेटर है जो अपनी शानदार विकेटकीपर इन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं ,मोहम्मद रिजवान दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और वह हमें पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी के रूप में नजर आते हैं.

साथ ही मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के लिए कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं वे पाकिस्तान के top 10 बल्लेबाजों में से एक हैं.

आपको मोहम्मद रिजवान के क्रिकेटिंग कैरियर, प्रारंभिक जीवन और उनके जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|

Mohammad Rizwan Biography in Hindi

पूरा नाम मोहम्मद रिजवान
उपनाम पाकिस्तानी जोंटी रोड्स
जन्म 1 जून 1992
जन्म स्थान पेशावर, खैबर पख्तूनख्वा,
आयु/उम्र 30 वर्ष
जन्मदिन 1 जून
पेशा क्रिकेटर
भूमिका विकेटकीपर बल्लेबाज
राष्ट्रीयता पाकिस्तानी
हाइट 1.77 मीटर या 177 Cm
धर्म इस्लाम
नेट वर्थ ज्ञात नहीं
पिता नाम ज्ञात नहीं
माता नाम ज्ञात नहीं
पत्नी नाम ज्ञात नहीं
बेटी 2
वैवाहिक स्थिति विवाहित
बल्लेबाजी शैली दाएं हाथ के बल्लेबाज
भूमिका  विकेटकीपर, बल्लेबाज
अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू
  • वनडे डेब्यू – 17 अप्रैल 2015, बांग्लादेश के खिलाफ
  • टेस्ट डेब्यू – 25 नवंबर 2016, न्यूजीलैंड के खिलाफ
  • T20I डेब्यू – 24 अप्रैल 2015, बांग्लादेश के खिलाफ

मोहम्मद रिजवान का जन्म (Birth of Mohammad Rizwan)

मोहम्मद रिजवान का जन्म पाकिस्तान में पेशावर, खैबर पख्तूनख्वा, में हुआ था मोहम्मद रिजवान का जन्म 1 जून 1992 को एक मध्यवर्ती मुस्लिम परिवार में हुआ था.

मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तानी जोंटी रोड्स के नाम से भी जाना जाता है , मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का धर्म इस्लाम धर्म है मोहम्मद रिजवान की उम्र वर्तमान में 30 वर्ष है|

मोहम्मद रिजवान का परिवार (Mohammad Rizwan family)

मोहम्मद रिजवान का परिवारिक मध्यवर्ती मुस्लिम परिवार है जो पाकिस्तान से संबंध रखता है, मोहम्मद रिजवान का परिवार हमेशा से मोहम्मद रिजवान को उनके खेल के प्रति काफी सपोर्ट करता था .

हालांकि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं थी लेकिन वह मोहम्मद रिजवान के टैलेंट को समझता था और वह उन्हें हमेशा खेलते हुए देखना चाहता था .

हालांकि मोहम्मद रिजवान के परिवार की जानकारी हमारे पास नहीं है लेकिन मोहम्मद रिजवान का विवाह हो चुका है उनकी दो बेटियां भी है|

मोहम्मद रिजवान की शिक्षा (Education of Mohammad Rizwan)

मोहम्मद रिजवान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पाकिस्तान के पेशावर, खैबर पख्तूनख्वा से पूरी की है, मोहम्मद रिजवान शुरू से ही पढ़ाई में काफी होशियार थी .

लेकिन क्रिकेट की वजह से उन्होंने पढ़ाई में कम ध्यान दिया क्योंकि वह क्रिकेट को अपना ज्यादातर समय देते थे| मोहम्मद रिजवान कॉलेज की शिक्षा भी पेशावर से हुई है|

मोहम्मद रिजवान का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर (Domestic Cricket Career of Mohammad Rizwan)

मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के कई डोमेस्टिक क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं जहां पर उनका प्रदर्शन लगातार शानदार होता चला गया जिसके कारण उन्हें जल्द ही पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में जगह मिल गई मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की लगभग 15 से भी ज्यादा डोमेस्टिक क्रिकेट टीम में हिस्सा ले चुके हैं|

पेशावर पैंथर्स (2008-2015)
• प्रबंधित जनजातीय क्षेत्र पेशावर
• सिलहट थंडर
खैबर पख्तूनख्वा के लड़ाके
• पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ग्रीन्स
• सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन लिमिटेड (2011-2018/19)
• लाहौर कलंदर्स (2016-2017)
• सिलहट सिक्सर्स (2017)
• कराची के राजा (2018-2020)
• पंजाब (2018)
• खैबर पख्तूनख्वा (कप्तान) (2019/20-वर्तमान)
• मुल्तान सुल्तान (कप्तान) (2021)

मोहम्मद रिजवान का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International cricket career of Mohammad Rizwan)

मोहम्मद रिजवान ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2015 में की थी, उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2015 में एकदिवसीय क्रिकेट के रूप में बांग्लादेश के खिलाफ 17 अप्रैल 2015 को खेला था|

मोहम्मद रिजवान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक बेहतरीन प्लेयर दे चुके हैं उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता|

 

मोहम्मद रिजवान का T20 क्रिकेट कैरियर (Mohammad Rizwan’s T20 cricket career)

मोहम्मद रिजवान ने अपने T20 क्रिकेट करियर की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 24 अप्रैल 2015 को की थी, हालांकि मोहम्मद रिजवान को अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में खेलने का मौका नहींमिला|

मोहम्मद रिजवान ने अब तक 70 से ज्यादा टी20 मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर 2500+से ज्यादा रन बना चुके हैं ,साथ ही उन्होंने T20 में 1+ शतक और 22+ से ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं |

मोहम्मद रिजवान का ODI क्रिकेट कैरियर (Mohammad Rizwan’s ODI Cricket Career)

मोहम्मद रिजवान ने अपने ओडीआई क्रिकेट करियर की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 17 अप्रैल 2015 को की थी उन्होंने अपने पहले एकदिवसीय मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 67 रन की पारी खेली थी|

मोहम्मद रिजवान अब तक 50 से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर वह हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं साथ ही विश्व क्रिकेट में 2 से ज्यादा शतक और 6 + अर्धशतक लगा चुके हैं |

मोहम्मद रिजवान का TEST क्रिकेट कैरियर (Mohammad Rizwan’s Test Cricket Career)

मोहम्मद रिजवान ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ 25 नवंबर 2016 को की थी वह अब तक 25 से ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं|

मोहम्मद रिजवान के क्रिकेट रिकॉर्ड (Cricket records of Mohammad Rizwan)

  • मोहम्मद रिजवान ने कई क्रिकेट रिकॉर्ड बनाए हैं जो किसी बल्लेबाज के लिए काफी महत्वपूर्ण और काफी बड़े होते हैं|
  • मोहम्मद रिजवान T20 क्रिकेट में 1 साल में सबसे ज्यादा 1123 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है|
  • मोहम्मद रिजवान बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं|
  • मोहम्मद रिजवान बाबर आजम के बाद क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले पाकिस्तान के दूसरे बल्लेबाज हैं|
  • मोहम्मद रिजवान बतौर विकेटकीपर पाकिस्तान में T20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं|
  • मोहम्मद रिजवान बाबर आजम के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2021 में T20 क्रिकेट में 197 रनों की साझेदारी की थी , जो T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक लंबी साझेदारी थी|
  • मोहम्मद रिजवान साल 2021 में T20 क्रिकेट में शतक लगाया था ऐसा करने वाले वे अहमद शहजाद के बाद पाकिस्तान के दूसरे क्रिकेटर बन गए|
  • मोहम्मद रिजवान का T20 क्रिकेट में विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट है मोहम्मद रिजवान T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में 50 से भी ज्यादा स्कोर बनाने वाले पाकिस्तान के एकमात्र बल्लेबाज हैं|
  • मोहम्मद रिजवान इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में दो अर्धशतक बनाने वाले पाकिस्तान के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज है|
  • मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए टी-20 क्रिकेट की एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाए हैं|
  • वहीं वे एकदिवसीय क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच ले चुके हैं|

मोहम्मद रिजवान का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (International Debut of Mohammad Rizwan)

  • वनडे डेब्यू – 17 अप्रैल 2015, बांग्लादेश के खिलाफ
  • टेस्ट डेब्यू – 25 नवंबर 2016, न्यूजीलैंड के खिलाफ
  • T20I डेब्यू – 24 अप्रैल 2015, बांग्लादेश के खिलाफ

Mohammad Rizwan Net Worth

Mohammad Rizwan Net Worth (Indian Rupees) Rs 44.5 Crore
Mohammad Rizwan Net Worth (PKR) 105.53 Crores
Monthly Income + Salary Rs 8 lakh +
PSL Salary In Rupees Rs 1.27 Crore Per Season
Endorsements HBL, Gray Nicolls, Pepsi, and More.
Annual Income + Salary Rs 3.4 Crore +
Income Factors Cricket, PSL & Brands Endorsements

Mohammad Rizwan Salary (ODI, Test, T20).

ODI Fees Test Fees T20 Fees
Rs 40,000 Rs 80,000 Rs 25,000

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

मोहम्मद रिजवान का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

मोहम्मद रिजवान का जन्म 1 जून 1992 को पेशावर, खैबर पख्तूनख्वा में हुआ था।

PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment