नाना पाटेकर की जीवनी | Nana Patekar Biography In Hindi

नाना पाटेकर की जीवनी | Nana Patekar Biography In Hindi

नाना पाटेकर फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं नाना पाटेकर फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से कार्यरत है| नाना पाटेकर अपनी बेहतरीन एक्टिंग और आवाज के लिए जाने जाते हैं लोग उनकी फिल्मों को और उनकी आवाज को सुनना काफी पसंद करते हैं ,आज के इस ब्लॉग में हम नाना पाटेकर के जीवन परिचय के बारे में बात करने वाले हैं|

Nana Patekar Biography In Hindi

नाम (Name) विश्वनाथ पाटेकर
उप नाम  (Name) नाना
जन्मदिन (Birthday) 1 जनवरी, 1951
जन्म स्थान (Birth Place) रायगढ़म‍हाराष्‍ट्र
नागरिकता (Citizenship) भारतीय
गृह नगर (Hometown) म‍हाराष्‍ट्र
शिक्षा (Education) स्नातक
धर्म (Religion) हिंदू
भाषा का ज्ञान (Language) हिंदी, अंग्रेजी
पेशा (Occupation) अभिनेता
लंबाई (Height) 5’7
वजन (Weight) 76 किलो
राशि (Zodiac Sign) मकर

 नाना पाटेकर का जन्म (birth of nana patekar)

नाना पाटेकर का पूरा नाम विश्वनाथ पाटेकर है नाना पाटेकर का जन्म 1 जनवरी 1951 को रायगढ़, म‍हाराष्‍ट्र मैं एक हिंदू परिवार में हुआ था नाना पाटेकर की लंबाई 5’7 है|

 नाना पाटेकर का परिवार (Nana Patekar family)

नाना पाटेकर का परिवार महाराष्ट्र से ही है नाना पाटेकर के पिताजी का नाम दिनकर पाटेकर था जो कि एक कपड़ा व्यापारी थे नाना पाटेकर के पिताजी की मृत्यु 28 साल की उम्र में ही हो गई थी नाना पाटेकर के पिताजी की मृत्यु हृदय रोग के कारण हुई थी |

नाना पाटेकर की माता जी का नाम संत जनाबाई पाटेकर है नाना पाटेकर के पिताजी के मरने के बाद पूरे परिवार की परिवेश उनकी  मां ने की थी, नाना पाटेकर के 6 भाई हैं जिनमें से चार भाइयों की मौत हो चुकी है और उनके दो भाई जिनका नाम अशोक पाटेकर और दिलीप पाटेकर है|

 नाना पाटेकर की वाइफ और बच्चे (Nana Patekar wife and children)

नाना पाटेकर का विवाह है नीलकंठी से हुआ था जो कि एक बैंक में कार्य किया करती थी दोनों दंपति के दो बेटे भी थे जिनमें से एक बेटे का निधन हो चुका है,हालांकि दोनों कपल के बीच अब तलाक हो चुका है, उनके एक बेटे का नाम मल्हार पाटेकर है|

नाना पाटेकर की शिक्षा (Education) –

नाना पाटेकर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के स्मृति विद्यालय से प्राप्त की थी जिसके बाद उन्होंने अपने आगे की शिक्षा के लिए मुंबई के सर जेजे इंस्ट्रूमेंट ऑफ अप्लाइड आर्ट्स कॉलेज में एडमिशन लिया जहां पर उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की |

नाना पाटेकर का फिल्मी करियर (Film career) –

नाना पाटेकर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1978 में की थी उन्होंने अपनी पहली फिल्म मुजफ्फर अली द्वारा निर्देशित फिल्म दमन में काम किया था इस फिल्म में उनके साथ फारूक शेख और स्मिता पाटिल जैसे एक्ट्रेस काम कर रहे थे|

इसके बाद नाना पाटेकर ने एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में काम किया जिसमें वे हिंदी मराठी तमिल तेलुगू पंजाबी उर्दू गुजराती भाषाओं की फिल्में शामिल है|

नाना पाटेकर का तनुश्री दत्ता से जुड़ा विवाद (Controversy related to Nana Patekar Kaltanushree Dutta)

हॉर्न ओके प्लीज नाम के गाने के दौरान अभिनेत्री तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच में किसिंग सीन था लेकिन तनुश्री दत्ता ने वह सीन करने से मना कर दिया जिसके बाद में तनुश्री दत्ता ने फिल्म के डायरेक्टर और निर्माता पर शिकायत दर्ज की थी|

इसके बाद अक्टूबर 2018 में वापस से तनुश्री ने मी टू मूवमेंट के अंतर्गत नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया कि साल 2008 में फिल्म शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था|

Nana Patekar Net Worth

Net Worth (2022) $7 Million
Net Worth In Indian Rupees Rs. 50 Crore
Monthly Income And Salary 0.5 Crore +
Yearly Income 6 Crore +

 नाना पाटेकर को मिले अवार्ड (Nana Patekar received award)

अवॉर्ड का नाम साल श्रेणी 
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 1990 सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 1995 श्रेष्ठ अभिनेता
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 1997 सर्वश्रेष्ठ खलनायक

Nana Patekar All Movies List and Box Office Collection

Movie Name Verdict
Wedding Anniversary Flop
Final Cut Of Director Flop
Welcome Back Semi-Hit
Ab Tak Chhappan 2 Flop
The Attacks Of 26/11 Flop
Kamaal Dhamaal Malamaal Flop
Shagird Flop
Raajneeti Semi-Hit
Paathshaala Flop
Tum Milo Toh Sahi Flop
Ek – The Power of One Flop
Welcome Hit
Dus Kahaniyaan Flop
Hattrick Flop
Taxi Number 9211 Semi-Hit
Bluffmaster Average
Apaharan Semi-Hit
Ab Tak Chhappan Flop
Aanch Pending
Darna Mana Hai Flop
Bhoot Flop
Shakti – The Power Flop
Tarkieb Flop
Gang Flop
Kohram Flop
Wajood Flop
Yugpurush Pending
Ghulam-E-Mustafa Pending
Yeshwant Average
Khamoshi The Musical Flop
Agnisakshi Super-Hit
Hum Dono Pending
Krantiveer Super-Hit
Tirangaa Hit

read more….

FAQ

Q- नाना पाटेकर का कहां और कब हुआ जन्म?

Ans- नाना पाटेकर का पूरा नाम विश्वनाथ पाटेकर है नाना पाटेकर का जन्म 1 जनवरी 1951 को रायगढ़, म‍हाराष्‍ट्र मैं एक हिंदू परिवार में हुआ था

Q- नाना पाटेकर की कौनसी है पहली फिल्म?

Ans- नाना पाटेकर की पहली फिल्म है परिंदा।

Q- क्या है नाना पाटेकर की पत्नी का नाम?

Ans- नाना पाटेकर की पत्नी का नाम है नीलाकांति पाटेकर।

Q- नाना पाटेकर को शाकाहारी खाना पसंद है या मांसाहारी?

Ans- उन्हें हर तरह का खाना पसंद है लेकिन वो उसे खुद घर पर बनाते हैं।

Q- फिल्म इंड्स्ट्री से क्यों दूर हुए नाना पाटेकर?

Ans- अपने निजी जीवन को समय देने के लिए वो हुए फिल्म इंड्स्ट्री से दूर।

PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment