Ravi Bishnoi Biography in Hindi | रवि बिश्नोई का जीवन परिचय

Contents show

Ravi Bishnoi Biography in Hindi | रवि बिश्नोई का जीवन परिचय

भारतीय क्रिकेट में लगातार छोटे-छोटे शहरों से, छोटे-छोटे परिवारों के क्रिकेटर लगातार निकल कर आ रहे हैं पुलिस का सबसे महत्वपूर्ण कारण है, कि युवा क्रिकेट के प्रति अपना पूरा समय और मेहनत दिखा रहे हैं|

आज हम एक ऐसे ही बेहतरीन खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं जो एक छोटी सी जगह से छोटे से परिवार से संबंध रखता है लेकिन आज हमें इंडिया की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आता है |

हम बात कर रहे हैं भारतीय दाएं हाथ के लेग ब्रेक गूगली गेंदबाज़ रवि बिश्नोई के बारे में आज के blog में हम आपको रवि बिश्नोई के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|

Ravi Bishnoi Biography

पूरा नाम (Name)
रवि मांगीलाल बिश्नोई
जन्म (Birth) 5 सितंबर 2000
जन्म स्थान जोधपुर जिला ,बिरामी गांव (राजस्थान)
गृहनगर जोधपुर जिला ,बिरामी गांव
उम्र (Age) 21 वर्ष (2022)
पेशा (Profession)
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी
भूमिका गेंदबाज
बॉलिंग (Bowling) दाएं हाथ के लेग स्पिन
कोच (Coach) शाहरुख पठान ,प्रद्योत सिंह
घरेलू टीम राजस्थान
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू फरवरी 2022
आईपीएल टीम

(IPL Team)

किंग्स इलेवन पंजाब 2019-2020

लखनऊ सुपरजाइंट्स 2022

जर्सी नंबर

(Jersey number)

# 56
स्कूल (School) महावीर पब्लिक स्कूल जोधपुर ,राजस्थान
शिक्षा (Education) 10 th
हाइट (Hieght) 172 cm
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
धर्म (Religion) हिंदू
राष्ट्रीयता भारतीय (Indian)
पिता (Father’s Name) मांगीलाल बिश्नोई (अध्यापक)
माता (Mother’s Name) सोहनी देवी (ग्रहणी)
भाई (Brother) अशोक बिश्नोई
बहन (Sister) अनीता ,रिंकू
पत्नी Wife / Girl friend अविवाहित


रवि बिश्नोई का जन्म (Birth of Ravi Bishnoi)

रवि बिश्नोई का जन्म एक मध्यवर्ती राजस्थानी, हिंदू ,बिश्नोई समाज के परिवार में हुआ था,, रवि बिश्नोई का जन्म 5 सितंबर 2000 को हुआ था|

रवि बिश्नोई की उम्र वर्तमान में 22 वर्ष है रवि बिश्नोई की हाइट 5 फिट 6 इंच है| रवि बिश्नोई धर्म हिंदू है रवि बिश्नोई की जाति बिश्नोई है|

रवि बिश्नोई का परिवार (ravi bishnoi family)

रवि बिश्नोई का परिवार एक मध्यवर्ती राजस्थानी परिवार था जो जमीन से जुड़े हुए लोग हैं, रवि बिश्नोई के पिता जी का नाम मांगीलाल बिश्नोई है जो एक सरकारी अध्यापक है |

रवि बिश्नोई की माता जी का नाम सोहनी देवी है रवि बिश्नोई के एक भाई है जिसका नाम अशोक बिश्नोई है रवि बिश्नोई की दो बहने भी है जिनका नाम अनीता बिश्नोई और रिंकू बिश्नोई है, रवि बिश्नोई का अभी विवाह नहीं हुआ है|

रवि बिश्नोई की शिक्षा (Ravi Bishnoi education)

रवि बिश्नोई जगत शिक्षा की बात करें तो बिश्नोई के पिता जी जरूर एक अध्यापक थे, लेकिन वह लड़ाई में हमेशा से कमजोर रहे उनका अधिकतर मन क्रिकेट खेलने में रहता था|

रवि बिश्नोई ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जोधपुर के महावीर पब्लिक स्कूल, जोधपुर से प्राप्त की, रवि बिश्नोई दसवीं क्लास तक की शिक्षा प्राप्त कर पाए जिसके बाद उन्होंने पढ़ाई से दूरी बना ली|

रवि बिश्नोई का घरेलू क्रिकेट कैरियर (Ravi Bishnoi domestic cricket career)


T20s Debut

तमिलनाडु Vs राजस्थान, 21 feb , 2019

List A Debut

जम्मू and कश्मीर Vs राजस्थान, 27 sept , 2019

Last List A

भारत ‘A’ Vs भारत ‘C’ रांची, 1 nov, 2019

रवि बिश्नोई क्रिकेट के प्रति काफी मेहनत करते थे जब वह 12वीं क्लास की बोर्ड एग्जाम दे रहे थे तब वह 12वीं क्लास की बोर्ड एग्जाम छोड़कर राजस्थान रॉयल्स की नेट गेंदबाजी के लिए चले गए, और इस बात का सपोर्ट उनके परिवार ने भी किया क्योंकि वह रवि बिश्नोई की काबिलियत को जानते थे|

इसके बाद साल 2018 में रवि बिश्नोई को राष्ट्रीय संघ द्वारा आयोजित फ्रिज में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने 5 मैचों में 15 विकेट लिए इसके अलावा उसी सालों ने नेशनल बोर्ड के आयोजित टेस्ट में 5 विकेट हासिल किए और 1 अर्धशतक भी लगाया | इसके बाद उन्हें साल 2019 में राजस्थान की तरफ से क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल गया

बिश्नोई ने 21 feb 2019 को टी-20 में राजस्थान के लिए पदार्पण किया.

बिश्नोई ने 27 sep 2019 को विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 में राजस्थान के लिए अपनी List-A में पदार्पण किया.

बिश्नोई ने oct 2019 में, देओधर ट्राफी के लिए इंडिया -A के लिए चुना गया.

dec 2019 में बिश्नोई को अंडर-19 विश्वकप 2020 के लिए भारतीय टीम में चयनित किया गया.

रवि बिश्नोई का आईपीएल क्रिकेट कैरियर (Ravi Bishnoi IPL Cricket Career)

रवि बिश्नोई के घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद साल 2020 के आईपीएल के लिए पंजाब किंग्स की टीम ने रवि बिश्नोई को अपनी टीम में शामिल कर लिया और इसी साल में आईपीएल में दिल्ली करने का मौका भी मिल गया|

उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में एक विकेट हासिल किया और वह विकेट ऋषभ पंत का था| साल 2022 में ऋषभ पंत रवि बिश्नोई लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम का हिस्सा बन गए और वर्तमान में वह लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम का हिस्सा है|

Ravi Bishnoi IPL Auction Price History


वर्ष

नीलामी

मूल्य

टीम
2020 2 करोड़ पंजाब
2021 2 करोड़ पंजाब
2022 4 करोड़ लखनऊ


रवि बिश्नोई का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर (International cricket career of Ravi Bishnoi)

आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद रवि बिश्नोई को जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका मिला उन्होंने अपना पहला T20 मुकाबला साल 2022 में खेला था|

रवि बिश्नोई ने अपना पहला इंटरनेशनल T20 मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 फरवरी 2022 को खेला था अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की| हालांकि अभी रवि बिश्नोई को इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे और टेस्ट मुकाबलों में मौका नहीं मिला है|

रवि बिश्नोई के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें एशिया कप साल 2022 की टीम में खेलने का मौका मिला|

रवि बिश्नोई की गर्लफ्रेंड (ravi bishnoi girlfriend)

रवि बिश्नोई की उम्र अभी 22 साल है, और उनके गर्लफ्रेंड के बारे में ना तो नेट पर कोई जानकारी है ना हमें इसकी कोई उपयुक्त जानकारी है लेकिन जैसे ही हमें इस चीज का पता चलेगा हम इस चीज को अपडेट करेंगे|

Ravi Bishnoi Net Worth


Net Worth In 2022

$1.8 Million

Net Worth In INR

Rs. 13.5 Crore

Monthly Income

INR 15 Lakhs +

IPL Salary per season

Rs. 4 Crores

Annual Income

INR 4.5 Crore +

 

FAQ :

Q : रवि बिश्नोई को आईपीएल 2022 में किस टीम ने खरीदा है ?

Ans : लखनऊ सुपरजाइंट्स

Q : रवि बिश्नोई किस राज्य से हैं ?

Ans : रवि बिश्नोई राजस्थान राज्य के जोधपुर शहर के रहने वाले हैं।

Q : रवि बिश्नोई जन्म कब हुआ ?

Ans : 5 सितंबर 2000 (जोधपुर)

Q : रवि बिश्नोई की उम्र कितनी हैं ?

Ans : 21 वर्ष

Q : रवि बिश्नोई के पिता कौन हैं ?

Ans : मांगीलाल बिश्नोई (अध्यापक)

PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment