रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मालिक कौन है | RCB Team Ka Owner Kaun Hai

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मालिक कौन है – RCB Team Ka Owner Kaun Hai

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक ऐसी टीम है जो आईपीएल में एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के सभी फैंस हर बार उम्मीद करते हैं कि आरसीबी इस बार आईपीएल का टाइटल उठाएगी, लेकिन हर बार उनके फैंस की उम्मीद पर पानी फिर जाता है |

आरसीबी हर बार एक बेहतरीन टीम बनाने की कोशिश करती है लेकिन कारणों की वजह से आरसीबी हर बार आईपीएल के टाइटल तक पहुंचने से छूट जाती है.

आरसीबी का फैन आरसीबी के बारे में पूरी जानकारी रखता है चाहे उसके खिलाड़ी हो, टीम हो, टीम मैनेजमेंट हो|

आज हम आपको एक ऐसी ही जानकारी देने वाले हैं जो आपके लिए बहुत जरूरी होने वाले हैं और आप उस जानकारी को सर्च करते-करते हमारे ब्लॉग पर भी आ गए हैं, हम आज के इस ब्लॉग में बात करने वाले हैं आरसीबी का मालिक कौन है?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बारे में (About RCB Team)

टीम का नाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore)
टूर्नामेंट Tata IPL 2022
खेल क्रिकेट (Cricket)
राज्य कर्नाटक (Karnataka)
शहर बैंगलोर (Banglore)
टीम के मालिक यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits)
टीम के कैप्टन फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis)
घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियमत, बेंगलुरु, कर्नाटक
टीम के कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar)
वेबसाइट royalchallengers.com

RCB Team Ka Owner Kaun Hai? (RCB Owner)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मालिक की बात करें तो उनके मालिक यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) है,यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) एक शराब कंपनी है जो भारत की सबसे बड़ी शराब कंपनी है साथ ही यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी की है |

यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) साल 2008 में यह घोषणा की थी कि वह रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम को करेंगे, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का नाम यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) के ब्रांड नेम रॉयल चैलेंज के नाम पर रखा गया |

यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) आईपीएल में मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है, जिसकी कुल अनुमानित संपत्ति 605+ करोड़ रुपए है |

यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) मैं भारतीय बिजनेसमैन और भगोड़े विजय माल्या की भी साजिदारी है| विजय माल्या साल 2016 तक आरसीबी की टीम के डायरेक्टर थे लेकिन फरवरी 2016 में विजय माल्या ने इस पद से इस्तीफा दे दिया |

महेंद्र कुमार शर्मा यूएसएल के वर्तमान अध्यक्ष हैं और आनंद कृपालु इसके प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य करते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का इतिहास (RCB Team History)

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम की शुरुआत साल 2008 में हुई थी, साल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ से पूर्व है उस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के मुख्य खिलाड़ी दिखे |

इसके अलावा व्हेल चैलेंज बेंगलुरु की टीम में कई महान खिलाड़ी मौजूद थे जिनमें अनिल कुंबले, जहीर खान, मार्क बाउचर और कैमरून वाइट, इसके बाद इस टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी लगातार आए जिनमें प्रमुख नाम क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और भी कई नाम इस टीम में जुड़ते गए|

साल 2008 से साल 2023 तक आरसीबी की टीम में कई बेहतरीन से ले रहा है, लेकिन साल 2022 तक आरसीबी की टीम एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई|

आईपीएल की विजेता टीम (IPL Winner Team List)

सीजन विजेता टीम द्वितीय विजेता
2008 RCB चेन्नई सुपर किंग्स
2009 डेक्कन चार्जर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010 चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस
2011 चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012 कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स
2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स
2014 कोलकाता नाइट राइडर्स किंग्स इलेवन पंजाब
2015 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स
2016 सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017 मुंबई इंडियंस राइजिंग पुणे सुपरजायंट
2018 चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद
2019 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स
2020 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल
2021 चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स
2022 गुजरात टाइटन्स RCB

RCB Team Players List 2023

  1. Virat Kohli
  2. Glenn Maxwell
  3. Mohammed Siraj
  4. Faf Du Plessis
  5. Harshal Patel
  6. Wanindu Hasaranga
  7. Dinesh Karthik
  8. Josh Hazlewood
  9. Shahbaz Ahamad
  10. Anuj Rawat
  11. Akash Deep
  12. Mahipal Lomror
  13. Finn Allen
  14. Suyash Prabhudessai
  15. Karn Sharma
  16. David Willey
  17. Rajat Patidar
  18. Siddharth Kaul

RCB का मालिक कौन है 2022 | Rajasthan Royals ka malik kaun hai FAQ

 RCB टीम का मालिक कौन है?

ANS. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मालिक की बात करें तो उनके मालिक यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) है,यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) एक शराब कंपनी है जो भारत की सबसे बड़ी शराब कंपनी है साथ ही यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी की है |

RCB का कप्तान कौन है?

Ans : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान 2021 तक विराट कोहली रहे हैं, इसके बाद साल 2022 से अब तक फाफ डू प्लेसिस रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के कप्तान है

RCB कितनी बार आईपीएल का टाइटल जीत चुकी है? 

Ans : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक ऐसी टीम है जो आईपीएल में एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के सभी फैंस हर बार उम्मीद करते हैं कि आरसीबी इस बार आईपीएल का टाइटल उठाएगी, लेकिन हर बार उनके फैंस की उम्मीद पर पानी फिर जाता है |

 RCB का कोच कौन है?

Ans : RCB के कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) हैं।

RCB कितने बार फाइनल में पहुंची है?

Ans : RCB 3 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है।

PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment