Robin Uthappa Biography And Profile ,Cricket Stats and Records ,News ,IPL

Contents show

Robin Uthappa Biography And Profile ,Cricket Stats and Records ,News ,IPL

रोबिन उथप्पा भारतीय क्रिकेट के एक सफल खिलाड़ी रह चुके हैं हालांकि वह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वह भी उत्तरपारा में अभी भी आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं.

रोबिन उथप्पा वर्ल्ड क्रिकेट के एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज रह चुके हैं, रोबिन उथप्पा हमेशा सपने शांत अभाव और अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. आज के इस ब्लॉग में हम आपको रोबिन उथप्पा के जीवन परिचय के बारे में बताएंगे |

जिसमें आपको हम रोबिन उथप्पा के Birth, Birthplace, Age, Family, Wife, Net Worth, Son, Brother, Father, State, Twitter, Instagram, Bowling, Batting, IPL Team, IPL 2022, Retirement, IPL Career, IPL Price, Income, Base Price , Best Score in IPL जैसी और भी जानकारियां देने वाले हैं|

Robin Uthappa Biography In Hindi

पूरा नाम रॉबिन वेणु उथप्पा
जन्म (Birth) 11 नवंबर 1985
जन्म स्थान
(Birth Place)
कोडागुस, कर्नाटक (भारत)
गृहनगर
(Hometown)
कोडागुस, कर्नाटक (भारत)
उम्र (Age) 36 वर्ष (2022)
पेशा (Profession) क्रिकेटर
भूमिका (Role) विकेटकीपर/ बल्लेबाज
बैटिंग (Batting) दाएं हाथ बल्लेबाज
घरेलू टीम कर्नाटक
आईपीएल टीम
(IPL Team)
मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,
पुणे वारियर्स, कोलकाता नाइट राइडर्स,
राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स
वर्तमान आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग (2023)
वनडे डेब्यू 9 अप्रैल 2006 बनाम इंग्लैंड
T20I डेब्यू 13 सितंबर 2007 बनाम स्कॉटलैंड
आईपीएल डेब्यू
(IPL Debut)
20 अप्रैल 2008 बनाम RCB
जर्सी नंबर #6
कोच (Coach) प्रवीण आमरे
कॉलेज (College) ”भगवान महावीर जैन कॉलेज” बेंगलुरु
स्कूल (School) ”दिल्ली पब्लिक स्कूल”
हाइट (Height) 1.7 मी
शिक्षा (Education) ग्रेजुएट
वेट (Weight) 72 kg
वैवाहिक स्थिति विवाहित
विवाह वर्ष 2016
धर्म (Religion) क्रिस्चियन
आईपीएल प्राइस 2022 चेन्नई सुपर किंग – 2 cr.
नेटवर्थ (Networth) 12 MILLION
राष्ट्रीयता भारतीय

रोबिन उथप्पा कौन हैं? (Who is Robin Uthappa?)

रोबिन उथप्पा एक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो भारत के Karnataka राज्य से संबंध रखते हैं, रोबिन उथप्पा वर्ल्ड क्रिकेट में एक होनहार खिलाड़ी है, रोबिन उथप्पा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2006 में की थी |

साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में की थी रोबिन उथप्पा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पुणे वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं.

वर्तमान में रोबिन उथप्पा हमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देते हैं. रोबिन उथप्पा ने अपने आईपीएल पर गिरने नंबर 1 and 4 पर खेलते हुए नजर आए, साथ ही रोबिन उथप्पा एक शानदार विकेटकीपर भी है|

रोबिन उथप्पा का जन्म (Birth of Robin Uthappa)

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रोबिन उथप्पा का जन्म 11 नवंबर 1985 को कोडागुस, कर्नाटक (भारत) के एक छोटे से परिवार में हुआ था रोबिन उथप्पा का जन्म एक मध्यवर्ती क्रिस्चियन परिवार में हुआ था रोबिन उथप्पा का धर्म क्रिस्चियन धर्म है. रोबिन उथप्पा का परिवार हमेशा से क्रिकेट का बड़ा फैन रहा है|

रोबिन उथप्पा की उम्र कितनी है? (How old is Robin Uthappa?)

रोबिन उथप्पा का जन्म 11 नवंबर 1985 को हुआ था साल 2023 के अनुसार रोबिन उथप्पा की उम्र 37 वर्ष है, रोबिन उथप्पा की हाइट 1.7 मी है रोबिन उथप्पा में 72 kg वजन है|

रोबिन उथप्पा की डेट ऑफ बर्थ कितनी है? (What is the date of birth of Robin Uthappa?)

भारतीय बल्लेबाज रोबिन उथप्पा का जन्म 11 नवंबर 1985 को कर्नाटक में हुआ था|

रोबिन उथप्पा का जर्सी नंबर क्या है? (What is the jersey number of Robin Uthappa?)

रोबिन उथप्पा का इंटरनेशनल क्रिकेट जर्सी नंबर 6 है वही उनका डोमेस्टिक क्रिकेट नंबर भी सही है वही इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में रोबिन उथप्पा का जर्सी नंबर 6 है|

रोबिन उथप्पा का परिवार (Robin Uthappa family)

रोबिन उथप्पा का परिवार एक मध्यवर्ती परिवार है जो कर्नाटक से संबंध रखता है, वही रोबिन उथप्पा का परिवार एक क्रिकेट प्रेमी परिवार है जो क्रिकेट देखना काफी पसंद करता है रोबिन उथप्पा के पिताजी ने ही रोबिन उथप्पा को क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी |

रोबिन उथप्पा के पिताजी का नाम वेणु उथप्पा है जो एक हॉकी एंपायर रह चुके हैं रोबिन उथप्पा की माता जी का नाम रोज़लिन उथप्पा है रोबिन उथप्पा के एक बहन है जिनका नाम शेरोन उथप्पा गोविंद थपा है, रोबिन उथप्पा का विवाह भी हो चुका है जिसके बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं|

पिता (Father’s Name) वेणु उथप्पा
माता (Mother’s name) रोज़लिन उथप्पा
बहन (Sister) शेरोन उथप्पा
पत्नी (Wife) शीतल गौतम (टेनिस खिलाड़ी)
बेटा (Son) नीले नोलन उथप्पा

रोबिन उथप्पा का विवाह (Robin Uthappa marriage)

रोबिन उथप्पा का विवाह शीतल गौतम से हो चुका है दोनों का विवाह 3 मार्च 2016 को हुआ था रोबिन उथप्पा और शीतल गौतम की मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी, शीतल गौतम रोबिन उथप्पा की सीनियर हुआ करती थी|

इस दौरान उन्होंने एक दिन कॉलेज में घुटनों के बल बैठकर शीतल गौतम को प्रपोज किया था उस समय शीतल गौतम समझ नहीं पाई थी कि वह सीरियस है या मजाक कर रहे हैं लेकिन धीरे-धीरे दोनों का रिलेशनशिप आगे बढ़ने लगा|

इसके बाद दोनों के बीच में 7 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद दोनों ने साल 2016 में शादी कर ली लेकिन उनकी इस शादी से पहले दोनों के परिवार नहीं मानी क्योंकि दोनों का धर्म अलग अलग था , रोबिन उथप्पा एक क्रिश्चन परिवार से संबंध रखते थे वही शीतल गौतम हिंदू परिवार से थे .

लेकिन उस समय बाद दोनों के परिवार मान गए जिसके बाद दोनों ने पहले क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की उसके बाद हिंदू रीति रिवाज से दोनों ने शादी की |

इसके बाद रोबिन उथप्पा को साल 2017 में एक बेटा हुआ जिसका नाम नीले नोलन उथप्पा है इसके बाद साल 2022 में रोबिन उथप्पा को एक बेटी हुई|

रोबिन उथप्पा की वाइफ एक टेनिस प्लेयर है जो काफी अच्छी टेनिस खेलने के लिए जानी जाती है वही उनके भाई भी एक टेनिस प्लेयर ही है, शीतल गौतम ने अपने टेनिस करियर की शुरुआत 9 वर्ष की उम्र में ही कर दी थी |

रोबिन उथप्पा का करियर (Robin Uthappa Career)

रोबिन उथप्पा का परिवार एक स्पोर्ट्स बैकग्राउंड रखता है उनके पिताजी क्रिकेट देखना काफी पसंद करते हैं वही वह एक टेनिस कोच भी रह चुके हैं, रोबिन उथप्पा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 7 साल की उम्र से ही कर दी थी |

रोबिन उथप्पा को क्रिकेट खेलने के लिए उनके पिताजी ने ही प्रेषित किया था. रोबिन उथप्पा शुरू से ही बल्लेबाजी में ध्यान देते थे वह नेट पर घंटों मेहनत करते थे उनके को तुम से काफी प्रभावित थे और वह उन्हें काफी प्रेरणा दिया करते थे|

रोबिन उथप्पा की लगातार कड़ी मेहनत के बाद में ने जल्द ही कर्नाटक की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिल गया|

रोबिन उथप्पा का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर (Robin Uthappa domestic cricket career)

रोबिन उथप्पा ने अपने डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2004 में की थी रोबिन उथप्पा को उस समय कर्नाटक की डोमेस्टिक 3 की तरफ से खेलने का मौका मिला था उस समय रोबिन उथप्पा को चैलेंजएस ट्रॉफी में टीम इंडिया बी की तरफ से खेलने का मौका मिला था|

इस दौरे पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था, इसके बाद कर्नाटक की तरफ से रोबिन उथप्पा का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर में प्रदर्शन लगातार आगे बढ़ता गया, और उन्हें जल्द ही साल 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिल गया|

Robin Uthappa domestic cricket career Batting

Mat Runs HS SR 100 50
ODI 46 934 86 90.59 0 6
T20I 13 249 50 118.00 0 1
FC 142 9446 162 22 52
List A 203 6534 169 94.50 16 33
T20 291 7272 92 133.08 0 42

रोबिन उथप्पा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Robin Uthappa International Cricket Career)

डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद वह भी मुथप्पा को साल 2006 में डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिला रोबिन उथप्पा ने अपना पहला डोमेस्टिक मुकाबला एकदिवसीय क्रिकेट के रूप में खेला उन्होंने 9 अप्रैल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला|

रोबिन उथप्पा का एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर (Robin Uthappa ODI career)

रोबिन उथप्पा ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी रोबिन उथप्पा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर में 46 ओडीआई मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 934 रन बनाए हैं इस दौरान रोबिन उथप्पा ने 6 अर्धशतक भी लगाए हैं साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में रोबिन उथप्पा का हाईएस्ट स्कोर 86 रन रहा है|

रोबिन उथप्पा का t20 क्रिकेट कैरियर (t20 cricket career of robin uthappa)

रोबिन उथप्पा ने अपने T20 क्रिकेट करियर की शुरुआत 13 सितंबर साल 2007 में स्काउट लैंड के खिलाफ की थी रोबिन उथप्पा ने अपने करियर में 13 इंटरनेशनल टी20 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 239 रन बनाए हैं साथ ही उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है |

रोबिन उथप्पा का test क्रिकेट कैरियर (Test cricket career of Robin Uthappa)

रोबिन उथप्पा ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है|

रोबिन उथप्पा Batting Career Summary

M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100 200 50 4s 6s
ODI 46 42 6 934 86 25.94 1031 90.59 0 0 6 107 19
T20I 13 12 2 249 50 24.9 211 118.01 0 0 1 26 6
IPL 205 197 17 4952 88 27.51 3799 130.35 0 0 27 481 182

रोबिन उथप्पा का आईपीएल करियर (IPL career of Robin Uthappa)

रोबिन उथप्पा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर जरूर अच्छा नहीं रहा लेकिन उनका आईपीएल क्रिकेट के लिए काफी शानदार रहा है वह भी मित्र अपने-अपने आईपीएल क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2008 में मुंबई इंडियंस की टीम के साथ की थी|

साल 2008 में गोविंद ठाकुर मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़े थे उसके बाद से साल 2023 तक रोबिन उथप्पा आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं जहां पर उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है |

रोबिन उथप्पा ने अपने आईपीएल क्रिकेट करियर में अब तक 205 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 4952 रन बनाए हैं साथ ही उन्होंने 27 अर्धशतक भी लगाए हैं रोबिन उथप्पा का आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर 88 रहा है|

रोबिन उथप्पा आईपीएल में इन टीमों की तरफ से खेल चुके हैं

Robin Uthappa IPL Fees

Year Team Salary
CSK CSK
2022 CSK ₹ 30,000,000
2021 RR ₹ 30,000,000
2020 RR ₹ 30,000,000
2019 (Retain) KKR ₹ 64,000,000
2018 KKR ₹ 64,000,000
2017 KKR ₹ 50,000,000
2016 KKR ₹ 50,000,000
2015 KKR ₹ 50,000,000
2014 KKR ₹ 50,000,000
2013 Pune ₹ 96,600,000
2012 Pune ₹ 105,567,000
2011 Pune ₹ 96,600,000
2010 RCB ₹ 32,000,000
2009 (Transfer) RCB ₹ 32,000,000
2008 MI ₹ 32,000,000
Total ₹ 782,767,000

रोबिन उथप्पा की नेट वर्थ (Robin Uthappa net worth)

Estimated Net worth Rs. 81 Crore INR
Annual Income Rs. 05 Crore INR
Luxury Cars Rs. 1.5-2 Crore INR
IPL Fees Rs. 4.8 Crore INR
Brand endorsement fee Rs. 1 Crore INR

————-Robin Uthappa y FAQ—————

रोबिन उथप्पा की उम्र कितनी है? (How old is Robin Uthappa ?)

रोबिन उथप्पा का जन्म 11 नवंबर 1985 को हुआ था साल 2023 के अनुसार रोबिन उथप्पा की उम्र 37 वर्ष है, रोबिन उथप्पा की हाइट 1.7 मी है रोबिन उथप्पा में 72 kg वजन है|

रोबिन उथप्पा की डेट ऑफ बर्थ कितनी है? (What is the date of birth of Robin Uthappa ?)

रोबिन उथप्पा का जन्म 11 नवंबर 1985 को हुआ था साल 2023 के अनुसार रोबिन उथप्पा की उम्र 37 वर्ष है, रोबिन उथप्पा की हाइट 1.7 मी है रोबिन उथप्पा में 72 kg वजन है|

रोबिन उथप्पा का जर्सी नंबर क्या है? (What is the jersey number of Robin Uthappa ?)

रोबिन उथप्पा का इंटरनेशनल क्रिकेट जर्सी नंबर 6 है वही उनका डोमेस्टिक क्रिकेट नंबर भी सही है वही इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में रोबिन उथप्पा का जर्सी नंबर 6 है|

रोबिन उथप्पा का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रोबिन उथप्पा का जन्म 11 नवंबर 1985 को कोडागुस, कर्नाटक (भारत) के एक छोटे से परिवार में हुआ था रोबिन उथप्पा का जन्म एक मध्यवर्ती क्रिस्चियन परिवार में हुआ था रोबिन उथप्पा का धर्म क्रिस्चियन धर्म है. रोबिन उथप्पा का परिवार हमेशा से क्रिकेट का बड़ा फैन रहा है|

रोबिन उथप्पा की पत्नी का क्या नाम है?

 रोबिन उथप्पा का विवाह शीतल गौतम से हो चुका है दोनों का विवाह 3 मार्च 2016 को हुआ था रोबिन उथप्पा और शीतल गौतम की मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी, शीतल गौतम रोबिन उथप्पा की सीनियर हुआ करती थी|

रोबिन उथप्पा की नेट वर्थ कितनी है?

रोबिन उथप्पा की टोटल नेट वर्थ लगभग Rs. 81 Crore INR रुपए है, साथ ही वह आईपीएल से हर साल में Rs. 6.1 Crore INR रुपए कमाते हैं |

रोबिन उथप्पा की IPL सैलरी कितनी है?

वह आईपीएल से हर साल में Rs. 6.1 Crore INR रुपए कमाते हैं |

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi

PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment