Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi | ऋतुराज गायकवाड़ की जीवनी

Contents show

Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi | ऋतुराज गायकवाड़ की जीवनी

ऋतुराज गायकवाड एक भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज है| जो हमें आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ओपनिंग करते हुए नजर आते हैं IPL2021 ऋतुराज गायकवाड के लिए काफी बेहतरीन रहा| IPL2021 में शानदार प्रदर्शन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला सफलता प्राप्त करने के लिए आपको काफी दिन तक मेहनत करनी पड़ती है| लेकिन आपको सफलता एक ही दिन मिल जाती है| कहते हैं वह शेर मचाते हैं. भीड़ में भीड़ ही बंद हो जाएंगे कहते हैं वह शोर मचाते हैं भीड़ में वह भीड़ ही बनकर रह जाएंगे वही पाते हैं जिंदगी में असली सफलता जो खामोशी से अपना काम कर जाते हैं|

Ruturaj Gaikwad Biography

Full Name Ruturaj Gaikwad
Profession cricketer batsman
Father’s Name Dashrath Gaikwad (Defense Research Development Officer)
Mother Name savita gakwad
Sister A sister
Age 24 years (2021)
(Birthday, Date Of Birth) 31 January 1997
Birth place Pune, Maharashtra
(Education Qualification, School) St Josephs High School
Religion Hindu
Caste (Cast) not known
(Marital Status/Wife) Umarried
Girlfriend (GF) (Affairs) Utkarsha
Coach not known
Domestic Team Maharashtra
IPL Team (Chennai Super Kings
Jersey Number  31 (India U-23)31 (Chennai Super Kings)
Hometown Pune Maharashtra,
Height 5’9, 175 CM
Salary, Net Worth not known
Instagram Account Visit Now
Twitter Account Visit Now

 ऋतुराज गायकवाड का जन्म (Birth of Ruturaj Gaikwad)

ऋतुराज गायकवाड का जन्म मुंबई महाराष्ट्र में एक मराठी परिवार में 31 जनवरी 1997 को हुआ था| उनका धर्म हिंदू है|

Ruturaj Gaikwad family (ऋतुराज गायकवाड का परिवार)

ऋतुराज गायकवाड का परिवार मराठी है| उनके पिताजी का नाम दशरथ गायकवाड है .उनके माता जी का नाम सविता गायकवाड़ है| दशरथ गायकवाड रक्षा अनुसंधान विकास अधिकारी थे | जबकि उनकी माताजी एक अध्यापिका है| जो नगर पालिका स्कूल में पढ़ाई करती थी| ऋतुराज गायकवाड के परिवार में किसी भी सदस्य को खेल से लगाव नहीं था| उनके परिवार में सिर्फ ऋतुराज को खेलने का शौक था|

Father Dashrath Gaikwad
Mother Savita Gaikwad
siblings 1 sister
marital status Single

 Education of Ruturaj Gaikwad (ऋतुराज गायकवाड की शिक्षा)

ऋतुराज गायकवाड ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा महाराष्ट्र सेंट जोसेफ हाई स्कूल से प्राप्त की| इसी स्कूल से उन्होंने काफी क्रिकेट खेला| ऋतुराज के खेल की भावना को देखते हुए उनके परिवार ने शिक्षा के साथ उनको खेल में भी काफी सपोर्ट किया|

ऋतुराज गायकवाड़ का करियर (Ruturaj Gaikwad Career)

  •  ऋतुराज गायकवाड ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मात्र 5 साल की उम्र में कर दी थी| 5 साल की उम्र में ही ऋतुराज गायकवाड काफी बेहतरीन खेलने लग चुके थे| वे जब छोटे थे वेस्ट इंडिया के मैच देखने जाया करते थे| और वह मैच देखने के बाद काफी प्रेरित होते थे|
  •  ऋतुराज कितनी कॉपी प्रैक्टिस किया करते थे| पूरे प्रैक्टिस के दौरान काफी का चुनाव आया करते हैं विकास गायकवाड ने अपनी क्रिकेट का परीक्षण ट्रेनिंग कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग से लिया|
  • ऋतुराज को 11 की उम्र में पुणे के वेंगसकर क्रिकेट अकादमी को ज्‍वाइन किया था । यहीं से उनके घरेलु क्रिकेट की शुरूआत हुई है ।

Domestic cricket career of Ruturaj Gaikwad ( ऋतुराज गायकवाड का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर )

  • ऋतुराज गायकवाड के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद 2016 में उन्हें महाराष्ट्र की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला जहां पर उनका शानदार प्रदर्शन रहा|
  •  ऋतुराज का एक बार के रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद में 2017 में महाराष्ट्र की तरफ से इंटर स्‍टेट ट्वेन्‍टी-20 खेला|
  •  इसके बाद 2017 में उन्होंने विजय हजारे रॉकी में भी भाग लिया जिसमें उनका शानदार प्रदर्शन रहा टोपी में उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 110 गेंदों में शानदार 132 रनों की पारी खेली| जिसके बाद वे महाराष्ट्र के एक रेगुलर खिलाड़ी बन चुके थे|
  •  ऋतुराज गायकवाड का करियर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था और वे लगातार शानदार प्रदर्शन करते जा रहे थे जिसके बाद उन्होंने 2018 में देवगढ़ ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला जयपुर में भारत की टीम में चयनित किया गया|
  •  2018 में ऋतुराज गायकवाड को अंडर-19 एशिया कप की टीम का हिस्सा बनाया गया|
  •  ऋतुराज गायकवाड लगातार शानदार प्रदर्शन करते जा रहे थे इसके बाद उन्होंने साल 2019 में रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया जहां पर उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 11 मैचों में 456 रन बनाए वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 365 रन बनाए| बस यहीं पर गायकवाड का आगे का रास्ता साफ हो चुका था|
  • साल 2019 में ऋतुराज गायकवाड इंटरनेशनल डॉमेस्टिक लेवल पर भी शानदार प्रदर्शन किया जहां पर उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में ही 136 गेंदों में नाबाद 187 रन की पारी खेली वहीं दूसरे मुकाबले में 125 रन की शानदार पारी खेली |

Ruturaj Gaikwad IPL Cricket Career (ऋतुराज गायकवाड का IPL क्रिकेट करियर )

  • ऋतुराज गायकवाड के डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद 2018 में उन्हें आईपीएल ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने ₹20लाख प्राइस में अपनी टीम में शामिल कर लिया |
  •  लेकिन उन्हें साल 2018 ,2019 में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन वे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ जुड़े रहे|
  •  साल 2020 में भी ऋतुराज गायकवाड को खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन साल 2020 में लास्ट के 3 मुकाबलों में ऋतुराज गायकवाड को खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने ओपनिंग करते हुए लास्ट के 3 मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और लगातार 3 अर्धशतक लगाए | इसी के साथ उन्होंने साल 2020 में 204 रन बनाए| इन्हीं तीन मैचों की बदौलत उनका आगे आने वाला साल काफी का रहने वाला था|
  •  साल 2020 के तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद ऋतुराज गायकवाड पर सबकी नजर साल 2021 में होने वाले आईपीएल में थी साल 2021 में भी ऋतुराज गायकवाड चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ थे. और वहां पर उन्हें ओपनिंग करने का मौका मिला|
  • और इस बार उनका आईपीएल में सबसे शानदार प्रदर्शन रहा .इस साल उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक भी लगाया| उन्होंने इस साल 60 गेंदों में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 101 रन की शानदार पारी खेली|
  •  IPL2021 राज गायकवाड के लिए काफी खास रहा उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा 635 रन बनाए| और वे आईपीएल 2000 किसके ऑरेंज कैप दावेदार रहे|

IPL 2022 Ruturaj Gaikwad ( IPL 2022 ऋतुराज गायकवाड)

 IPL2022 में ऋतुराज गायकवाड चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ ही है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उन्हें लगभग 7 करोड रुपए में अपनी टीम में रिटेन किया है|

Ruturaj Gaikwad International Cricket Career ( ऋतुराज गायकवाड इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर)

 IPL2021 में शानदार प्रदर्शन के बाद ऋतुराज गायकवाड को इंटरनेशनल क्रिकेट में debut करने का मौका भी मिला उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 2021 में खेला था| अपना पहला T20 मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 28 जुलाई 2021 को खेला था अपने पहले मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने ओपनिंग करते हुए 21 रन की शानदार पारी खेली थी| ऋतुराज गायकवाड को टेस्ट क्रिकेट और एकदिवसीय क्रिकेट में ओपनिंग करने का मौका नहीं मिला है|

ऋतुराज गायकवाड कमाई, कार एवं सैलरी – Ruturaj Gaikwad Networth, Car & Salary In Hindi

 ऋतुराज गायकवाड की Networth लगभग 21 करोड रुपए है| इसके की टीम ने आईपीएल में लगभग 7 करोड रुपए देती है| वही ऋतुराज गायकवाड के कार कलेक्शन की बात करें तो अभी इसकी हमारे पास कोई भी जानकारी नहीं थी|

Ruturaj Gaikwad girlfriend (ऋतुराज गायकवाड की गर्लफ्रेंड)

 ऋतुराज गायकवाड की गर्लफ्रेंड का नाम उत्कर्षा है|

ruturaj gaikwad jersey number 

ruturaj gaikwad jersey number IS 31

ruturaj gaikwad age

ruturaj gaikwad age is 25 years (31 January 1997)

ruturaj gaikwad best score in ipl 

Ruturaj Gaikwad spectacular 72(53)

ruturaj gaikwad wife

Ruturaj Gaikwad’ की अभी शादी नहीं हुई है

read more…

FAQ

लगातार पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1- ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म 31 जनवरी 1997 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था।

प्रश्न 2- ऋतुराज गायकवाड़ के पिता का नाम क्या है?

दशरथ गायकवाड

प्रश्न 3- ऋतुराज गायकवाड़ की उम्र कितनी है।

25 वर्ष

PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment