सिद्धू मूसे वाला का जीवन परिचय | Sidhu Moose wala Biography in hindi

Contents show


सिद्धू मूसे वाला का जीवन परिचय,हत्या | Sidhu Moose wala Biography ,Death in hindi

सिद्धू मूसेवाला का जीवन परिचय,हत्या ,निधन ,मौत ,गाने ,परिवार,शादी ,पत्नी ,गर्लफ्रेंड ( Sidhu Moosewala Biography in hindi ,Death ,latest news ,Family ,Wife ,sidhu moose wala news ,sidhu moose wala dead ,Songs in hindi)

सिद्धू मूसेवाला एक पंजाबी सिंगर है जो अपने बेहतरीन गानों की वजह से हमेशा चर्चाओं में रहते थे| जिन्होंने पंजाब इंडस्ट्री के लिए कई बेहतरीन गाने निकाले थे| भारतीय सहित कई देशों में सिद्धू मूसेवाला के बड़ी तादाद प्रशंसक मौजूद थे जो उनके गानों को बड़े ही लगाव से सुनते थे|

Sidhu Moose wala Biography ,Death in hindi


His Name
Shubhdeep Singh Sidhu
Nick Name
Sidhu Musewala, Musewala
Birthday
11 June 1993
Birth Place
Village Musa Wala, Mansa, Punjab, India
Age
29 years (till death)
Date of Death
29 May 2022
Place of Death
Punjab
Death Cause
he was murdered
Education
degree in electrical engineering
College
Guru Nanak Dev Engineering College, Ludhiana, Punjab
Zodiac
Gemini
Citizenship
Indian
Hometown
Village Musa Wala, Mansa, Punjab, India
Religion
Sikh
Caste
Jat
Height
6 feet 1 inch
Weight
85 kg
EyeColor black
HairColor
black
Occupation
singer, songwriter, model, politician
Debut

Lyricist:

License- By Ninja (2016)
Vocal (Duet):

Belong Karda with Gurlez Akhtar

Marital Status Marital Status
Unmarried


सिद्धू मूसेवाला का जन्म (Sidhu Musewala’s birth)

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का जन्म मूसा, मानसा, पंजाब में हुआ था उनका जन्म 11 जून 1983 को हुआ था वह 28 साल के ही थे सिद्धू मूसेवाला वाला सिख धर्म जाट परिवार से थे |

सिद्धू मूसेवाला का परिवार (Sidhu Musewala’s family)

सिद्धू मूसेवाला का परिवार पंजाब से ही है उनका परिवार भी पंजाब में ही रहता है, सिद्धू मूसेवाला के पिताजी का नाम भोला सिंह सिद्धू है| वहीं उनकी माता जी का नाम चरण कौर सिद्धू है जो वर्तमान में मूसा गाँव की सरपंच पद पर मौजूद है| सिद्धू मूसे वाला के एक छोटा भाई भी है जिसका नाम गुरप्रीत सिद्धू है|


पिता का नाम (Father’s Name
)
भोला सिंह सिद्धू

माता का नाम (Mother’s Name
)
चरण कौर सिद्धू (ग्राम मूसा की सरपंच)

भाई (Brother
)
गुरप्रीत सिद्धू


सिद्धू मूसेवाला की शिक्षा (Sidhu Moose wala Education )

सिद्धू मुझसे वाला बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ गानों के बड़े शौकीन हुआ करते थेसिद्धू मूसेवाला ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव मनसा से एसवीएम स्कूल से प्राप्त की सिद्धू मुझसे आला अपने स्कूल के दिनों से ही म्यूजिक कंपटीशन में भाग लिया करते थे |

सिद्दू मूसे वाला ने अपने कॉलेज की पढ़ाई गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज से प्राप्त की जहां पर उन्होंने बीटेक की डिग्री हासिल की वह कॉलेज के समय में अपने कॉलेज के प्रोग्राम फंक्शन में गाने गाया करते थे जहां पर उनके दोस्त और सभी लोग उनकी आवाज के दीवाने थे|

सिद्धू मूसेवाला का कैरियर (Sidhu Musewala’s career)

सिद्धू मूसेवाला के अगर कैरियर की बात करें तो उनके पिताजी उन्हें इंजीनियर बनना चाहते थे जिसके कारण उन्होंने b.tach की पढ़ाई भी की थी| लेकिन सिद्धू मूसेवाला को शुरू से ही गानों का बड़ा शौकीन रहा है और उनकी आवाज भी काफी जबरदस्त रही है |

वह छठी क्लास में थे तब से ही हिप-हॉप संगीत सुनना और गाना पसंद करते थे धीरे-धीरे उनके टैलेंट को देखते हुए उनका परिवार भी उन्हें बतौर सिंगर की नजर से देखने लगा और उन्हें जल्द ही सिंगिंग अकैडमी में दाखिला करवा दिया जहां पर सिद्धू मूसा ने अपनी आवाज को और भी बेहतरीन किया|

सिद्दू मूसे वाला के म्यूजिक करियर की शुरुआत 2016 में हुई जहां पर उन्हें लाइसेंस गाने के लिरिक्स लिखे थे जिसमें पंजाबी गायक निंजा ने गाया था| यह गाना बहुत शानदार रहा और बहुत ही जल्द ही हिट साबित होने में कामयाब रहा| अपने पहले गाने में सिद्धू मूसेवाला को शानदार सफलता के बाद उन्होंने खुद गाना गाने की सोची वे लिरिक्स तो खुद लिखते थे और वे गाना गाने की भी सोच रहे थे|

जिसके बाद में 2017 में सिद्धू मुझसे आला ने अपना पहला गाना “जी वैगन” के साथ अपनी सिंगिंग करियर की शुरुआत की| बस यही सेसिद्धू मूसेवाला के करियर की शुरुआत हो गई जिसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन गानों में काम किया|

सिद्धू मूसेवाला का पहला गाना (sidhu moosewala first song)

सिद्धू मूसेवाला ने निंजा द्वारा “लाइसेंस” सांग के लिए एक गीतकार के रूप में अपना करियर शुरू किया, और “G Wagon” सांग से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी

सिद्धू मूसेवाला का आखिरी गाना (Sidhu Moosewala’s last song)

सिद्धू मूसेवाला का अंतिम गाना The Last Ride था जो 2 महीने पहले ही रिलीज किया गया था

सिद्धू मूसेवाला का पहला एल्बम (Sidhu Moosewala’s first album)

Sidhu moose wala first Album: PBX 1 एल्बम सिद्धू मूसेवाला का पहला एल्बम था

सिद्धू मूसेवाला का आखिरी एल्बम (Sidhu Moosewala’s last album)

सिद्धू मूसेवाला का लास्ट एल्बम Moosetape था

सिद्धू मूसे वाला का राजनीतिक कैरियर (Political career of Sidhu Moose Wala)

सिद्धू मूसे वाला का राजनीतिक करियर लगभग 600 महीने का ही रहा होगासिद्धू मूसेवाला ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 2022 में पंजाब के विधानसभा चुनाव से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी जहां पर भी कांग्रेसी टीम के साथ थे|

इसी साल में विधानसभा चुनाव में मनसा निर्वाचन क्षेत्र की तरफ से इलेक्शन में खड़े भी हुए लेकिन यहां से उन्हें केवल 20% वोट ही प्राप्त हुए उनके विरोधी कैंडिडेट जोकि आम आदमी पार्टी में मौजूद थे जिनका नाम विजय सिंगला हैसिद्धू मूसेवाला विजय सिंगला से 23323 वोटों से हार गए|

सिद्दू मूसे वाला पर इलेक्शन 2022 में आचार संहिता उल्लंघन के कारण आईपीसी धारा 188 के तहत मामला भी दर्ज किया गया था|

सिद्धू मूसे वाला के विवाद (Sidhu Moose wala Controvercy )

सिद्धू मूसे वाला का कैरियर जरूर 28 साल का रहा है लेकिन उनके इस छोटे से करियर में कई विवादों का सामना हुआ है|

ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने का लगा था आरोप

पंजाबी सिंगरसिद्धू मूसेवाला पर अपने गानों की वजह से युवाओं को ड्रग्स और नशे की लत के लिए प्रेरित करने का आरोप भी लगा है|

बिना वजह फायरिंग की वजह से आईं थी मुश्किलें

सिद्दू मूसे वाला हमेशा से अपने अगले स्वभाव के लिए जाने जाते हैं साल 2020 में शस्त्र अधिनियम के तहत उन्हें बिना वजह फायरिंग करते हुए पाया गया जो कि हथियारों को बढ़ावा देने का एक तरह से संकेत हो सकता था|

सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लगाया गया था आरोप

सिद्धू मूसेवाला खुद एक सिख धर्म से संबंध रखते थे लेकिन उन्हें सिख धर्म पर ठेस पहुंचाने का आरोप भी लगा है जिसके कारण उनके गिरफ्तारी की मांग भी उठी थी सिदधू मूसाला ने एक गाने में 18 वीं सदी के योद्धा माई भागो के नाम का कथित रूप से दुरुपयोग करने का इल्जाम लगा है| जिसकी बाद में सिद्धू मूसा ने गलती मानी और माफी भी मांगी|

खालिस्तान का समर्थन

सिदधू मूसाला का साल 2020 में एक गाना आया था जिसका नाम था पंजाब माय मदर लैंड जिसमें वह खाली स्थान अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का समर्थन किया था|

सिद्धू मूसे वाला और करण औजला का विवाद

सिद्दू मूसे वाला और पंजाबी सिंगर करण औजला के बीच में भी झगड़े की खबरें आ चुकी है हालांकि दोनों पहले अच्छे दोस्त रह चुके थे लेकिन करण औजला ने कहा था कि सिद्धूमूसेवाला उनके गानों को लीक कर रहा है| जिसके बाद में करण औजला ने इस चीज का जवाब देने के लिए साल 2018 में अपने अन्य साथी सिंगर के साथ मिलकर ‘अप एंड डाउन’ गाना भी रिलीज किया था जिसमें सीधा सिद्धूमूसेवाला को टारगेट किया गया था|

जिसके बाद मेंसिद्धू मूसेवाला ने भी जवाब में ‘वार्निंग शॉट्स’ गाना रिलीज किया जिसके बाद दोनों के बीच में यह लड़ाई और भी गहरी हो गई|

सिद्धू मूसेवाला वाला की मृत्यु (Sidhu Musewala’s death)

पंजाबी सिंगरसिद्धू मूसेवाला की मृत्यु 29 मई 2022 को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर कर दी| मृत्यु से 1 दिन पहले ही पंजाब सरकार ने पंजाबी सिंगरसिद्धू मूसेवाला ही सिक्योरिटी को कम कर दिया था|

इसी चीज का अज्ञात हमलावरों ने फायदा उठाया|सिद्धू मूसेवाला उस वक्त अपने दोस्त से मिलने के लिए अपनी थार जीप लेकर जा रहे थे उसी वक्त उन्हें गाड़ी के अंदर ही 30 गोलियां लगातार दागी गई|

जिससे कुछ समय बाद हीसिद्धू मूसेवाला के अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया|

सिद्दू मूसेवाला गर्लफ्रेंड (siddu musewala girlfriend)

सिद्दू मूसे वाला की कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं है इसकी हमें अभी भी कोई भी जानकारी नहीं है और सिद्दू मूसे वाला की शादी भी नहीं हुई थी

FAQ

सिद्धू मूसे वाले का पूरा नाम क्या है?

शुभदीप सिंह सिद्धू

सिधु मूसे वाला की जाति क्या है?

जाट

सिद्धू मूसे वाले का जन्मदिन कब है?

11 जून 1993

सिद्धू मूसेवाला की हत्या कब हुई?

29 मई 2022

PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment