सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी | Sushant Singh Rajput Biography in Hindi
सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी (परिवार, फिल्म लिस्ट, केस, मर्डर, मृत्यु, लेटेस्ट न्यूज़) Sushant Singh Rajput Biography in Hindi ,Age, Family, Career, Movie List, Caste, Girlfriend, death case, net worth
बड़ी महफिल का सितारा 2 गज की रस्सी से जिंदगी हार गया जिंदगी की उलझन या इश्क का दर्द उसे सरेआम मार गया…
कुछ व्यक्तियों को हम जरूर देते हुए बड़े होते हैं उनकी तरह बनना चाहते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि वह व्यक्ति यहां तक पहुंचने में कितनी मुश्किलों का सामना किया होगा|
हालांकि जिंदगी की मुश्किलें हर किसी व्यक्ति के जीवन में होती है जो व्यक्ति मुश्किलों को झेल लेता है वह जीवन की इस बैलगाड़ी को पार कर लेता है. और जो व्यक्ति इस जिंदगी की जंग को हार जाता है वह पूरी जिंदगी उलझनों में उलझ जाता है|
बॉलीवुड के सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत भी अपनी जिंदगी की मुश्किलों की उलझन में इस प्रकार उलझे कि उन्होंने अपनी जिंदगी को खत्म करना ही बेहतर समझा| हालांकि इसके वजह क्या बड़ी वजह रही होगी यह वही जानते हैं जिनमें बीती है| आज हम आपको सुशांत सिंह राजपूत के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|
Sushant Singh Rajput in Hindi
नाम Name | सुशांत सिंह राजपूत |
असली नाम Real Name | गुलशन |
चालू नाम Nickname | गुड्डू |
जन्म | 21 जनवरी 1986 |
मृत्यु | 14 जून 2020 |
उम्र | 34 |
जन्म स्थान | पटना , बिहार |
शिक्षा | बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग |
गृह नगर | दिल्ली |
धर्म | हिन्दू |
लंबाई | 5 फ़ीट 4 इंच |
वजन | 75kg |
गर्लफ्रेंड | अंकिता लोखंडे |
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म (Sushant singh rajput birth)
भारतीय सुपरस्टार और लाखों दिलों के दिलों पर राज करने वाले सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1946 को बिहार पटना में हुआ था सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के समय उम्र 34 वर्ष थी उनका धर्म हिंदू था उनकी जाति राजपूत थी|
सुशांत सिंह राजपूत का परिवार (sushant singh rajput family)
सुशांत सिंह राजपूत का परिवार बिहार से ही था सुशांत सिंह राजपूत के पिताजी का नाम कृष्ण कुमार सिंह था जो एक सरकारी तकनीकी विभाग में कार्य किया करते थे सुशांत सिंह की माता जी का नाम उषा सिंह था जिनका साल 2002 में ब्रेन हेमरेज की वजह से मृत्यु हो गई थी| सुशांत सिंह राजपूत पांच बहन भाइयों में अकेले भाई थे उनकी बहने मीतू सिंह (राज्य स्तरीय क्रिकेटर), श्वेता सिंह कीर्ति, प्रियंका सिंह थी सुशांत सिंह राजपूत अपने सभी बहनों में सबसे छोटे भाई थे|
सुशांत सिंह राजपूत की शिक्षा (Sushant Singh Rajput education)
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत पढ़ाई लिखाई में कितने होनहार थे. सुशांत सिंह राजपूत को हमेशा पढ़ना लिखना और नई बातों के बारे में सोचना अविष्कार करना काफी कठिन था |
सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पटना के सेंट लॉरेंस हाई स्कूल स्कूल से प्राप्त की थी जिसके बाद उन्होंने अपने आगे की शिक्षा दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल स्कूल से प्राप्त की| क्लास 12वीं के बाद उनके परिवार ने उन्हें इंजीनियरिंग बनाना चाहा हालांकि सुशांत सिंह राजपूत का इसमें ज्यादा मन नहीं था लेकिन फिर भी उन्होंने ऑल इंडिया आईआईटी 7 वी रैंक प्राप्त की|
इसके बाद उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की|
सुशांत सिंह राजपूत करियर (Sushant Singh Rajput Career )
सुशांत सिंह राजपूत एक स्ट्रगल करने वाले एक्टर रहे हैं हालांकि उनका परिवार बॉलीवुड इंडस्ट्री या फिर फिल्म इंडस्ट्री से नहीं था, जिसके कारण उन्हें अपने पैर बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुद के दम पर जब आए थे |
सुशांत सिंह राजपूत कॉलेज के दिनेश वही एक्टिंग का भूत सवार हो गया था इसके बाद उन्होंने दिल्ली में अपनी कॉलेज की पढ़ाई को अधूरी छोड़कर गए मुंबई एक्टिंग सीखने के लिए आ गए |
जहां पर उन्होंने डांस क्लासेस जॉइन कर ली धीरे-धीरे वे एक्टिंग भी सीखने लगे इसके बाद उन्होंने नादिरा बब्बर के एकजूट थिएटर समूह ज्वाइन कर लिया जहां पर सुशांत सिंह राजपूत को एक विज्ञापन में काम करने का मौका मिला|
इसके बाद उन्हें फिल्म धूम अगेन में बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम करने का मौका मिला इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत एशिया कॉमनवेल्थ गेम में और बैकग्राउंड डांस काम करने का मौका मिला|
इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत कई टीवी शो और फिल्म में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम कर चुके हैं| सुशांत सिंह राजपूत का कैरियर धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया और बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनकी पहचान थोड़ी-थोड़ी बनने लगी थी|
सुशांत सिंह राजपूत के टीवी शो (Sushant Singh Rajput TV Show)
इसके बाद साल 2008 में सुशांत सिंह राजपूत को alt बालाजी के लिए फिल्म की तरफ से किस देश में है मेरा दिल में काम करने का मौका मिला ,यह सीरियल 2008 से 2010 तक चला|
इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत को 2010 में जरा नच के दिखा और डांस शो में काम करने का मौका मिला .
इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत 2011 में झलक दिखला जा के चौथे सीजन में दिखाई दिए.
सुशांत सिंह राजपूत को असली पहचान पवित्र रिश्ता के शो से मिली जिसे एकता कपूर डायरेक्टर रही थी जी अनमोल पर आया करता था यह शो 2009- 2011 और 2014 में आया था इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत 2015 में कुमकुम भाग्य भाग ले चुके हैं|
सुशांत सिंह राजपूत का फिल्मी कैरियर (Film career of Sushant Singh Rajput)
सुशांत सिंह राजपूत टीवी इंडस्ट्री के जरिए लोगों के बीच में अपनी पहचान बना चुके थे ,जिसके बाद साल 2013 में उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने का मौका मिला उन्हें साल 2013 में फिल्म “काय पो छे” में काम करने का मौका मिला इसमें वह राजकुमार राव के साथ काम कर रहे थे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई|
इसके बाद साल 2013 में सुशांत सिंह राजपूत को परिणीति चोपड़ा के साथ शुद्ध देसी रोमांस फिल्म में काम करने का मौका मिला यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई|
इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने 2013 से लेकर 2016 तक कई फिल्मों में काम किया जो शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी थी|
साल 2016 में आई फिल्म एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी उनके करियर की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक रही इस फिल्म ने लगभग 300 करोड़ प्लस की कमाई की और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक प्रसिद्ध फिल्म बनी| और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई अवार्ड जीते, इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने पर्दे पर एम एस धोनी की एक्टिंग को पूरी तरह उतारने की कोशिश की|
इसके बाद साल 2019 में उनकी फिल्म “छिछोरे” आई जोकि एक सुसाइड कर रहे स्टूडेंट की लाइफ को बदलने पर थी|इस फिल्म का सीधा मैसेज यह था कि हमेशा जिंदगी में मुश्किलों से हार नहीं माननी चाहिए लगातार मेहनत करनी चाहिए और कभी भी आत्महत्या किसी भी चीज का सलूशन नहीं है|
हालांकि यह चीज सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी फिल्म के जरिए लोगों को समझाया लेकिन शायद यह बात खुद समझने में नाकाम रहे|
1 . काय पो चे
2 . शुद्ध देसी रोमांस
3 . पीके
4 . एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी
5 . राब्ता
6 . छिछोरे
सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म (Sushant Singh Rajput Last Movie)
सुशांत सिंह राजपूत की अगर अंतिम फिल्म की बात करें तो वह फिल्म उनकी दिल बेचारा थी जो डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 20 जुलाई 2020 को रिलीज हुई थी| इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर 24 घंटे में सबसे ज्यादा लाइक लेने वाला ट्रेलर बन गया था|
सुशांत सिंह राजपूत के विवाद ( Sushant Singh Rajput Controversies)
साल 2015 में सूत्रों के मुताबिक उस समय उनकी गर्लफ्रेंड रही अंकिता लोखंडे को किसी बात को लेकर थप्पड़ मार दिया
साल 2015 में सुशांत सिंह राजपूत ने अंकिता लोखंडे से उज्जैन में गुपचुप शादी कर ली थी यह शादी उन्होंने इसलिए की थी क्योंकि अंकिता लोखंडे का परिवार सुशांत सिंह के साथ अपनी बेटी की शादी नहीं करना चाहता था हालांकि यह बात अभी कंफर्म नहीं है
साल 2017 में सुशांत सिंह राजपूत का नामसर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार के लिए दिया गया था लेकिन वह पुरस्कार शाहिद कपूर को उड़ता पंजाब फिल्म के लिए मिल गया था जिसके बाद सुशांत सिंह राजपूत में टि्वटर लिखा था “@iifa hahahahaha।” जिसके कुछ समय बाद ही सुशांत सिंह राजपूत ट्रोल हो गए थे|
साल 2018 में सुशांत सिंह राजपूत और उनके फैंस के बीच भी झगड़े की खबरें आ चुकी है हालांकि यह खबरें अभी सत्य रूप से जाएगी नहीं है
साल 2018 में फिल्म दिल बेचारा की शूटिंग के दौरान उनकी फिल्म एक्टर संजना सांगी ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लोगों के बीच में चर्चा का विषय बन गया था हालांकि तरह संजना सांगी में यह आरोप नहीं लगाए थे इसकी पुष्टि उन्होंने खुद की थी यह एक अफवाह थी|
सुशांत सिंह राजपूत अवार्ड्स (Sushant Singh Rajput Awards )
- साल 2010-पवित्र रिश्ता-most popular actor ,Best Television Actor (Male),Best Actor in a Lead Role – Gold Awards
- साल 2014 – काई पो चे – Best Male Debut अवार्ड
- साल 2016 – एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी– Best Male Debut का अवार्ड
- साल 2017 – एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी – Best Actor का अवार्ड
सुशांत सिंह राजपूत के अफेयर्स(Sushant Singh Rajput Affairs)
सुशांत सिंह राजपूत का नाम बॉलीवुड की और टीवी इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जा चुका है|
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का रिलेशनशिप
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के बीच में पहली मुलाकात साल 2014 में टीवी शो पवित्र रिश्ता के दौरान हुई थी ,यह रिश्ता लगभग 3 साल तक चला और 3 साल तक दोनों ने एक साथ काम किया था|
जिसके बाद दोनों के बीच में नजदीक या काफी बढ़ चुकी थी इसके बाद साल 2011 में वे रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी नजर आ चुके हैं | जहां पर सुशांत सिंह राजपूत अंकिता को प्रपोज किया था और अंकिता ने एक्सेप्ट भी कर लिया था|
साल 2021 में दोनों कपल शादी करने वाले थे लेकिन दोनों के बीच में किन्ही वजहों को लेकर ब्रेकअप हो गया|
कीर्ति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत रिलेशनशिप
सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन के बीच में पहली मुलाकात साल 2017 में आई फिल्म रास्ता के दौरान हुई थी मीडिया खबरों के मुताबिक दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे ,लेकिन सुशांत सिंह राजपूत ने इन चीजों का खंडन किया था और इस खबर को अफवाह बताया|
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती का रिलेशनशिप
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के बीच में चल रहे रिलेशनशिप की बात पूरी दुनिया को पता चल चुकी है और यह बात रिया चक्रवर्ती ने खुद एक्सेप्ट भी कर ली है|
सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु (Sushant Singh Rajput Death )
भारतीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 34 साल की छोटी उम्र में ही हम सभी के पीछे चले गए 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली|
सूत्रों के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत पिछले कुछ महीने से डिप्रेशन में चल रहे थे और इसका इलाज भी मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में करवा रहे थे सुशांत सिंह की मृत्यु के 1 घंटे पहले उन्होंने अपनी बहन से फोन पर बात की थी.
जिसके बाद वह जो उसके साथ अपनी दवाइयां लेकर सो गए जिसके बाद साथ सुबह करीब 11:30 बजे जब उनके रसोइए ने उन्हें खाना पूछने के लिए दरवाजा कटाया खटखटाया तो वहां से कोई भी जवाब नहीं मिला |
जिसके बाद पुलिस को बुलवाकर वहां पर डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खुलवाया गया| जिसके बाद तुरंत सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी को कूपर अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनकी मृत्यु दम घुटने से बताई गई|
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जाँच (sushant singh rajput death inquiry)
सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु में अभी तक किसी को कोई भी खबर नहीं लगी है हालांकि किसी भी व्यक्ति को इस चीज का जिम्मेदार नहीं बताया गया है|
सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की एकमात्र वजह अब तक उनके डिप्रेशन की वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली यही वजह अभी तक सामने आई है हालांकि उनकी मौत के बाद तकरीबन 200 से ज्यादा लोगों और नजदीकी लोगों की पूछताछ की जा चुकी है |
उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को भी लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा और उनसे गहरी पूछताछ हुई थी हालांकि इस पूछताछ के बाद भी उन्हें आरोपी करार नहीं दिया गया हालांकि उन पर आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने के प्रयास किए हैं|
सुशांत सिंह राजपूत के बारे में रोचक बाते (Interesting facts about sushant singh rajput)
सुशांत सिंह राजपूत ब्लैक कॉफी और सिगरेट बहुत अधिक मात्रा में पीते हैं|
सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड की चार फिल्में जिनका नाम गोलियों की रासलीला राम-लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत से बिना किसी वजह से बाहर निकाला गया था यह सभी फिल्में संजय लीला भंसाली डायरेक्ट कर रहे थे जिसके बाद संजय लीला भंसाली से सीबीआई ने पूछताछ भी की थी यह सभी फिल्में रणवीर सिंह को करने के लिए दे दी गई थी|
सुशांत सिंह राजपूत ने एमएस धोनी फिल्म के लिए लगभग ढाई साल तक मेहनत की थी उन्होंने एमएस धोनी की तरह शॉट खेलने के काफी प्रयास किए थे |
सुशांत सिंह राजपूत को बचपन से ही पायलट बनने का काफी शौक था जिसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2018 में एक महंगा, बोइंग 737 फिक्स्ड बेस फ्लाइट सिम्युलेटर खरीदा था|
सुशांत सिंह राजपूत को एस्ट्रोलॉजी विज्ञान का काफी शौक था वह विंडो सितारों में ग्रहों के बारे में अधिक जानना पसंद करते थे जिसके कारण उन्होंने दुनिया की सबसे बेस्ट दूरबीनों में से एक मीड 14 एलएक्स 600 खरीदी थी |
सुशांत सिंह राजपूत ने चांद पर भी जमीन अपने नाम खरीदी थी सुशांत सिंह राजपूत की बहुत सी इच्छाएं थी जिसमें उन्होंने अपनी एक डायरी में 50 से ज्यादा इच्छाओं की लिस्ट बनाई थी|
सुशांत सिंह राजपूत की कुल संपत्ति (Sushant Singh Rajput Net Worth)
Net Worth (2021) | $8 Million |
Net Worth In Indian Rupees | 59 Crore INR |
Monthly Income And Salary | 75 Lakhs + |
yearly Income | 9 Crore + |
Sushant Singh Rajput On Social Media
Social Media | Social Media Id |
Wikipedia | Sushant Singh Rajput |
Sushant Singh Rajput | |
Youtube | Sushant Singh Rajput |
Sushant Singh Rajput |
FAQ –
Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.