Yash Biography in Hindi | यश का जीवन परिचय

यश का जीवन परिचय। Yash Biography in Hindi

यस के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे यह एक कन्नड़ अभिनेता है जो अपनी लाजवाब एक्टिंग और शानदार सुपर डुपर हिट फिल्मों के लिए पॉपुलर है| आज हम आपको यश के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं|

Yash Biography in Hindi

Full Name Yash (Navin Kumar Gowda)
Nick Name Yash and Rocky
Profession film star
Date of birth 8 January 1986
Age 35 years
Birth Place Karnataka, India
Religion Hindu
Nationality Indian
marital status married
Wife Radhika Pandit (Actress)
School Mahajan High School, Mysore
College
Education Qualification
Father Arun Kumar Gowda
Mother Pushpa Gowda
Sister Nandini Gowda (Younger Sister)
Debut Movie Movie- Jambhada Hudugi (2007)

TV Serial- Nanda Gokula (2004)

Net Worth
approx 45-50 crore (2021)

Birth of Yash (यश का जन्म)

यस का पूरा नाम नवीन कुमार गौड़ा है लेकिन बाद में उन्हें लोग यश के नाम से जाने लगे| यश कन्नड़ इंडस्ट्री के एक्टर ने इनका जन्म भुवनहल्ली, हसन, कर्नाटक में 8 जनवरी 1996 को हुआ था उनका जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था इनकी मातृभाषा कन्नड़ भाषा है|

यश का परिवार (Yash Family )

जिसके घर परिवार की बातें तो उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था उनके पिता जी का नाम अरुण कुमार है जो कि एक ड्राइवर थे यह केएसआरटीसी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज और बाद में बीएमटीसी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज में काम किया करते थे| इनकी माता जी का नाम पुष्पा था जो एक हाउसवाइफ थी इनकी एक बहन भी थी जिनका नाम नंदिनी था जिसके पिता जी अपने काम के प्रति बहुत लॉयल है उनका कहना है कि इस काम की वजह से ही उनका बेटा इस मुकाम तक पहुंचा है इसलिए भी अपना काम छोड़ दे यस के पिता जी अभी भी बस चलाते हैं|

पिता का नाम (Father) अरुण कुमार (BMTC में काम करते थे)
माता का नाम (Mother) पुष्पा (गृहिणी)
बहन का नाम (Sister ) नंदिनी
पत्नी का नाम (Wife ) राधिका पंडित (अभिनेत्री)
बच्चे (Childrens ) बेटी – आयरा (दिसंबर 2018 में जन्म)
बेटा – आयुष (अक्टूबर 2019

(Yash’s wife and children) यश की वाइफ और बच्चे

यश की शादी हो चुकी है, उनकी वाइफ भी फिल्म इंडस्ट्री से ही जुड़ी हुई है उनकी वाइफ का नाम राधिका पंडित है दोनों की मुलाकात फिल्म नंदा गोकुला के सेट पर हुई थी| जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया, जिसके बाद यस में जिसके बाद जिसमें 2016 अगस्त में शादी कर ली और फिर दिसंबर 2016 में दोनों शादी कर ली|

इनके दो बच्चे भी हैं उनके बेटी का नाम आयरा है जिसका जन्म दिसंबर 2018 में हुआ था वहीं यश के बेटे का नाम आयुष है जिसका जन्म अक्टूबर 2019 में हुआ था|

education of yash(यस की शिक्षा)

यह शुरू में पढ़ाई में इतने होशियार तो नहीं थे, लेकिन वे एक्टिंग में शुरू से ही काफी जबरदस्त रहे हैं उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा महाजन हाई स्कूल, मैसूर, कर्नाटक से प्राप्ति उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी अपनी एक्टिंग का कैरियर आगे बढ़ाने के लिए बी.वी. कारंथ द्वारा गठित बेनाका नाटक मंडली मैं चले गए, यहीं से उन्होंने एक्टिंग के कई गुर सीखे`|

Childhood of Naveen Kumar Gowda (Yash) (नवीन कुमार गौड़ा (यश) का बचपन)

यश का जीवन कर्नाटक में ही बीता, उनका परिवार उनकी एक्टिंग से पहले इतना अमीर नहीं था जिसके कारण यश को शुरू में और बचपन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा| यस हमेशा इंटरव्यू में अपने पिताजी की मेहनत को सहाना देते हैं| बचपन में यश को टीवी देखना बहुत पसंद था लेकिन घर में टीवी ना होने के कारण वे दूसरों के घर पर टीवी देखने जा सकते थे| वह अपने परिवार के कई कार्यों में काम भी किया करते थे| साथ में एक्टिंग भी किया करते थे और पढ़ाई भी किया करते थे|

Yash’s career (यश के करियर की शुरुआत)

यश एक ऐसे एक्टर है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी उन्होंने छोटे पर्दे पर 2004 में  डेब्यू  कियाथा जिसके बाद 2007 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री  डेब्यू किया|

 यश का टीवी सीरियल कैरियर – 

जिसने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से शुरू की थी उन्होंने अपनी शुरुआत वर्तमान में उनकी पत्नी राधिका पंडित के साथ शो से की थी, दोनों की मुलाकात भी इस शो पर हुई थी किसी शॉप पर हुई थी |

इस शो का नाम नंदा गोकुला था इसके डायरेक्टर अशोक कश्यप यह शो एक कन्नड़ चौथा जोकि कन्नड़ टीवी चैनल ईटीवी कन्नड़ चैनल पर दिखाया जाने वाला था| इस शो में यश की एक्टिंग को काफी सराहना मिली जिसके बाद यस ने टीवी के करियर में कई धारावाहिकों में काम किया|

  1. नंदा गोकुला (2004) – ईटीवी कन्नड़ पर प्रसारित
  2. उत्तरायण (2004) – उदय टीवी पर प्रसारित
  3. मालेबिल्लू (2006) – ईटीवी कन्नड़ पर प्रसारित
  4. प्रीति इलादा मेले (2006) – ईटीवी कन्नड़ पर प्रसारित
  5. शिवा (2007) – डीडी चंदन पर प्रसारित

Yash film career (यश का फिल्मी करियर )

टीवी इंडस्ट्री में यश को अपार सफलता मिलने के बाद उन्होंने 2007 में फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला जहां पर उन्होंने पहली फिल्म 2007 में की थी इस फिल्म का नाम जंबाड़ा हुदुगी था और इस फिल्म के डायरेक्टर प्रिया हसन थे|

इसके बाद यश को 2008 में फिल्म मोगिना मनसु में काम करने का मौका मिला यह फिल्म यश के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही थी और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म लगभग 100 दिन तक चलती रही|

इसके बाद यश को 2008 में रॉकी फिल्म में काम करने का मौका मिला जहां पर वह मुख्य किरदार में फिल्म में रोल कर रहे थे लेकिन यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई| इसके बाद यश को 2009 में दो और फिल्में करने का मौका मिला जिन की पहली फिल्म कल्लारा संथे कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी|

इसके बाद उसको 2009 में ही गोकुला फिल्म में काम करने का मौका मिला यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास दिन नहीं चल पाई |

लेकिन 2010 में यश को मोदाला साला मैं काम करने का मौका मिला यह फिल्म यश के करियर की कुछ बेहतरीन फिल्मों में से एक रही, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाई और काफी सुपरहिट साबित हुई इस फिल्म की सफलता के बाद यश को एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला|

इसके बाद साल 2011 में यश यश ने कई फिल्मों में काम किया जिनमें नाटक राजधानी किरात का जैसी बड़ी फिल्में शामिल है, इसके बाद यस ने 2012 में भी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया जिनमें जानू ड्रामा लकी राजामौली जैसी फिल्में शामिल है, इसके बाद जिसने 2013 में गुगली फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया और शानदार एक्टिंग करते हुए नजर आए, जिसके बाद में 2014 में मिस्टर एंड मिसेस रामचारी मैं काम किया है यह फिल्म भी उनके करियर की बेस्ट फिल्म रही|

इसके बाद साल 2018 के करियर का सबसे बेहतरीन और सबसे ज्यादा प्रचलित और चर्चित साल रहा इस साल उन्होंने भारत की सुपरहिट फिल्मों में से एक केजीएफ फिल्म में काम किया इस फिल्म को हिंदी तमिलतेलुगू के साथ अन्य कई भाषाओं में रिलीज किया गया ,यह फिल्म लगभग 21 सौ से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज की गई |और यह फिल्म भारत की सुपर डुपर हिट फिल्मों में शामिल हुई| इस फिल्म के बाद ही लोग यश को रॉकी के नाम से जाने लगे| इस फिल्म में यश ने रोकी का किरदार किया था जो अपनी मां को मरते वक्त वादा करता है कि वह गरीब पैदा हुआ है लेकिन इस दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन कर मारेगा|

केजीएफ चैप्टर वन के अपार सफलता के बाद केजीएफ चैप्टर 2 को भी 2022 में रिलीज किया गया यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई और लोग इस फिल्म का केजीएफ चैप्टर वन के बाद से ही काफी दिनों तक इंतजार कर रहे थे लेकिन 3 साल के इंतजार के बाद केजीएफ चैप्टर 2 को लाया गया यह फिल्म लगातार कोरोनावायरस कौन होती रही लेकिन फाइनली यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और सिनेमाघरों में रिलीज होते ही फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आए|

यश के पुरस्कार –

  • 2009: मोगिना मनसु ”   फिल्मफेयर पुरस्कार।
  • 2013:   बेस्ट एक्टर  की श्रेणी में नामांकित किया गया था।
  • 2014: उन्हें गुगली के लिए  बेस्ट एक्टर की श्रेणी में नामांकित किया गया था।
  • 2014: उन्होंने गुगलीके लिए बेस्ट एक्टर की श्रेणी में पुरस्कार जीता  ।
  • 2015: उन्होंने मिस्टर एंड मिसेज रामचारी के लिए  बेस्ट एक्टर की श्रेणी में पुरस्कार जीता |

Yash car collection (यश का कार कलेक्शन)

शुरू से ही कार चलाने के काफी शौकीन रहे हैं उनके पास एक से बढ़कर एक कई बड़ी गाड़ियां मौजूद है|

कारो का नाम कीमत
Mercedes GLC 250 Coupe 78 00000
Mercedes Benz GLS 350D 85 00000
BMW 520D 70 00000
Range Rover Evoque 80 00000
AUDI Q7 1 00000
Pajero Sport 40 00000

Yash’s assets, earnings, salary

कुल संपत्ति (Net Worth 2021) $ 8 मिलियन
कुल संपत्ति रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees) 60 करोड़ रूपये
फिल्म की फीस (Per Movie Income) 15 करोड़ रुपये KGF -1 फिल्म
30 करोड़ रुपये KGF -2 फिल्म

यश की फिल्मो की सूचि (Yash Actor Movies List)

S.No Movies List Release Date Note
21 KGF Chapter 2 14 apr 2022  hit
20) KGF Chapter 1 20/21 December 2018 Industry HIT
19) Santhu Straight Forward 28 October 2016
18) Masterpiece 24 December 2015
17) Mr. and Mrs. Ramachari 25 December 2014 Industry HIT
16) Gajakesari 23 May 2014
15) Raja Huli 1 November 2013
14) Googly 19 July 2013
13) Chandra 27 June 2013 Cameo
12) Drama 23 November 2012
11) Jaanu 1 June 2012
10) Lucky 24 February 2012
9) Kirataka 24 June 2011
8) Rajadhani 3 June 2011
S.No Movies List Release Date Note
7) Modalasala 8 December 2010
6) Thamassu 11 June 2010 Cameo
5) Gokula 27 November 2009
4) Kallara Santhe 2009
3) Rocky December 25, 2008
2) Moggina Manasu 18 July 2008
1) Jambada Hudugi June 15, 2007 Debut Movie

read more……

 

PRADEEP saini

Hi.. .I Am Pradeep Kumar Saini, I am from Jaipur, Rajasthan. I have been working in blogging since 2020, where I like to Write About Cricket, Technology, Blogging, SEO, WordPress, Designing, Development, Biography And other latest news among you people through my different websites. I like content writing a lot. Apart from blogging, I am also interested in doing other online internet work.

Leave a Comment